'जलील किया..गालियां दीं और चप्पल उठाई', लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के नए आरोप

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार से मिली बेइज्जती और जबरन मायके से दूर किए जाने का दर्द सार्वजनिक कर दिया है.

NewsTak
social share
google news

बिहार के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पारिवारिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बार फिर से पोस्ट किया है. 

इस पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, 'कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया…आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना  हो.'

संजय यादव को लेकर घमासान मच गया

बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिक्सत मिलने के बाद से ही लालू परिवार में तेजस्वी के करीबी संजय यादव को लेकर घमासान मच गया है. दरअसल शनिवार देर रात लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने खुद को पार्टी और परिवार से अलग कर लिया है और रोते-रोते राबड़ी आवास भी छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद 15 नवंबर की रात पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए रोहिणी ने कहा था कि, 'मेरा कोई परिवार नहीं है.  मेरी फैमिली ने मुझे खुद से अलग कर दिया है.

बता दें कि इसी साल 25 मई को लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था. तेज प्रताप ने इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था.

ये भी पढ़ें: बिहार की नई सरकार का काउंटडाउन शुरू! नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, शपथ समारोह की तारीख तय

    follow on google news