छोटे भाई तेजस्वी का बेटा हुआ तो तेज प्रताप का आया ये रिएक्शन, कहीं ऐसी बात की हो गए वायरल

Tej Pratap First Reaction on Tejashwi: तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं और लालू परिवार में खुशियों का माहौल है। बेटे के जन्म पर बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने X पर भावुक पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो गया है.

तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर तेज प्रताप यादव का वायरल पोस्ट

तेज प्रताप का रिएक्शन

न्यूज तक

27 May 2025 (अपडेटेड: 27 May 2025, 03:50 PM)

follow google news

Tej Pratap First Reaction on Tejashwi: बिहार की राजनीति पिछले कुछ दिनों से गरमाई हुई है. लेकिन इसी बीच लालू परिवार में 27 मई मंगलवार के दिन खुशियों की लहर उठ गई. लालू यादव एक बार को इस बार पोता हुआ है जिससे की परिवार में काफी उत्साह और जश्न का माहौल है. तेजस्वी यादव को इस बार पुत्र रत्न की प्राप्ती हुई है जिससे की वे दूसरी बार पिता बन गए है. अब सोशल मीडिया पर एक फिर से वायरल होने लगा है. तेजस्वी को बेटा होने पर तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है.

Read more!

तेज प्रताप ने कही ये बात

दरअसल, 24 मई को एक तेज प्रताप और अनुष्का के फोटो वायरल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो लालू  प्रसाद यादव ने उन्हें घर और पार्टी से दूर कर दिया. ऐसे में तेजस्वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर तेज प्रताप का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. विवाद शुरू होने के बाद ये तेज प्रताप का पहला पोस्ट है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा:

"श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.."

यहां देखें तेज प्रताप का पोस्ट:

तेजस्वी ने पोस्ट से दी थी जानकारी

तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बन गए हैं. ऐसे में उनके परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी.(यहां पढ़ें पूरी खबर)

तेज प्रताप मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:

1) तेज प्रताप यादव और अनुष्का के रिश्ते पर आ गया पहली पत्नी ऐश्वर्या राय का रिएक्शन, बोलीं - सब मिले हुए हैं

2) अनुष्का ही नहीं "सिन्हा" भी है तेज प्रताप के कथित प्रेमकहानी का किरदार, पूर्व सीएम मांझी ने ट्विट कर छेड़ी नई चर्चा

3) Exclusive: लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने तेज प्रताप और अनुष्का के रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा!

4) तेज प्रताप यादव की इस तस्वीर को बताया जा रहा लेटेस्ट, कहां गए थे लालू यादव के साथ?

5) बड़े भाई तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने दिया विस्फोटक बयान

6) तेज प्रताप यादव को हुआ अनुष्का से प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया ये बड़ा ऐलान

 

    follow google newsfollow whatsapp