बेटियों को राजस्थान सरकार दे रही 50,000 रुपये, कौन ले सकता है लाभ? स्कीम के बारे में जानिए सबकुछ
न्यूज तक डेस्क
27 Dec 2025 (अपडेटेड: Dec 27 2025 11:39 AM)
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान की बेटियों को जन्म से 12वीं तक आर्थिक मदद देती है. कुल 50 हजार रुपये छह किस्तों में सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं. यह योजना बेटियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और समाज में उनके सम्मान को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है.
ADVERTISEMENT

1/6
|
देश की बेटियों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री राजश्री योजना चला रही है. इस योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने तक सरकार कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है.

2/6
|
यह रकम एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग चरणों में बेटी के माता-पिता या अभिभावक के अकाउंट में भेजी जाती है. योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी और इसका मुख्य उद्देश्य भ्रूण हत्या को रोकना, सेक्स रेशियों में सुधार करना और बेटियों की पढ़ाई व सेहत को बढ़ावा देना है.
ADVERTISEMENT

3/6
|
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासियों को मिलता है. इसके लिए जरूरी है कि बेटी का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो और डिलीवरी किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई हो. अगर ये शर्तें पूरी होती हैं तो परिवार इस योजना का फायदा उठा सकता है.

4/6
|
सरकार कुल छह किस्तों में यह रकम देती है. बेटी के जन्म पर पहली किस्त के रूप में 2500 रुपये मिलते हैं. एक साल की उम्र पूरी होने और सभी जरूरी टीकाकरण हो जाने के बाद दूसरी किस्त में फिर 2500 रुपये दिए जाते हैं. जब बच्ची का स्कूल में दाखिला होता है तो तीसरी किस्त के तौर पर 4000 रुपये मिलते हैं. कक्षा 6 में प्रवेश करने पर चौथी किस्त में 5000 रुपये भेजे जाते हैं. कक्षा 10 में दाखिला होने पर पांचवीं किस्त के रूप में 11000 रुपये दिए जाते हैं और आखिर में 12वीं कक्षा पास करने पर आखिरी किस्त में 25000 रुपये मिलते हैं. इस तरह कुल मिलाकर बेटी के खाते में 50 हजार रुपये जमा हो जाते हैं.
ADVERTISEMENT

5/6
|
इस योजना के लिए आवेदन करते समय बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्ड और स्कूल में प्रवेश का प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लगते हैं. आवेदन आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी कर सकते हैं और चाहें तो अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं.

6/6
|
मुख्यमंत्री राजश्री योजना उन परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है जो अपनी बेटियों की पढ़ाई और परवरिश को लेकर चिंतित रहते हैं. सरकार की यह पहल न सिर्फ आर्थिक मदद देती है बल्कि समाज में बेटियों को लेकर सकारात्मक सोच भी पैदा करती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT








