1 मई से बदल गए ये 5 Rule...ATM से लेकर रेलवे टिकट नियमों में हुआ बदलाव, जानिए

NewsTak

01 May 2025 (अपडेटेड: May 1 2025 8:23 AM)

1 MAY Rule Change: मई की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हुए हैं. इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब और जीवनशैली पर पड़ना तय है. एटीएम से पैसे निकालने से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, कई नियमों में परिवर्तन किए गए हैं.

follow google news
1

1/7

|

मई की शुरुआत हो चुकी है, और इसके साथ ही देश में कई बड़े बदलाव लागू हुए हैं. इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब और जीवनशैली पर पड़ना तय है. एटीएम से पैसे निकालने से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, कई नियमों में परिवर्तन किए गए हैं.

2

2/7

|

एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम चार्ज बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अब यदि आप अपने बैंक के एटीएम के बजाय किसी और बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो आपको प्रति ट्रांजैक्शन 17 रुपये की जगह 19 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करने पर भी शुल्क 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो गया है.  कई बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर मुफ्त लेनदेन की सीमा के बाद लगने वाले शुल्क की जानकारी भी दी है. कुछ बैंकों में यह शुल्क 23 रुपये तक है.  

3

3/7

|

रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले
भारतीय रेलवे ने भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में ही मान्य होगा, जिसका मतलब है कि आप वेटिंग टिकट पर स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही, एडवांस रिजर्वेशन की अवधि भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है.   

4

4/7

|

मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
मई महीने में यदि आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी की गई छुट्टियों की सूची को जांचना महत्वपूर्ण है. मई में विभिन्न राज्यों में त्योहारों और आयोजनों के कारण कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.  

5

5/7

|

एफडी की ब्याज दरों में कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नीतिगत दरों में कटौती की थी. इसके बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. यह कटौती 1 मई से लागू हो सकती है, जिससे एफडी पर मिलने वाला रिटर्न कम हो सकता है.    

6

6/7

|

11 राज्यों में आरआरबी योजना
1 मई 2025 से 11 राज्यों में 'वन स्टेट-वन आरआरबी' योजना लागू होने की संभावना है. इस योजना के तहत, प्रत्येक राज्य के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार होने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है. यह बदलाव उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लागू हो सकता है.   

7

7/7

|

इन बदलावों का असर आम आदमी की जेब और जीवनशैली पर पड़ना तय है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp