Mars Budh Yuti : 2026 में मंगल-बुध की युति बदलेगी किस्मत! इन 3 राशियों पर हो सकती है धन की बरसात

social share
google news
1

1/7

Mars And Budh Yuti: 2026 की शुरुआत में मंगल और बुध की युति मकर राशि में बन रही है. ये ज्योतिष शास्त्र में बेहद प्रभावशाली मानी जाती है. माना जाता है कि ये युति व्यक्ति में साहस, तर्क, कारोबारी समझ और निर्णय क्षमता को तेज करती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे आर्थिक और प्रोफेशनल जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

2

2/7

मकर राशि में युति क्यों है खास?

मकर राशि को कर्म, अनुशासन और सफलता की राशि माना जाता है. मंगल-बुध का यहां संयोग मेहनत को परिणाम में बदलने का काम करता है. ये युति करियर ग्रोथ, प्रॉपर्टी लाभ और बिजनेस एक्सपेंशन के मजबूत योग बनाती है.

3

3/7

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए ये युति करियर और बिजनेस भाव में बन रही है. नौकरी में प्रमोशन, नया बिजनेस स्टार्टअप और सरकारी या टेक सेक्टर में लाभ के योग बन रहे हैं. सेना, पुलिस और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को इससे सफलता मिल सकती है.

4

4/7

इस दौरान कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक मजबूती के साथ पारिवारिक संतुलन भी मिलेगा. पिता के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और निवेश से लाभ हो सकता है. वहीं, लंबे समय से अटके पड़े प्रोजेक्ट्स में तेजी आ सकती है और वे दोबारा गति पकड़ सकते हैं.

5

5/7

तुला राशि

तुला राशि के लिए ये युति चतुर्थ भाव में बन रही है. कहा जाता है कि ये घर, वाहन और संपत्ति से जुड़ा होता है. इस दौरान नया घर, गाड़ी या जमीन खरीदने के योग हैं. वहीं, पारिवारिक माहौल सकारात्मक और शांतिपूर्ण रहेगा.
 

6

6/7

मंगल और बुध की युति से तुला राशि वालों के रिश्तों में मधुरता आएगी. माता और ससुराल पक्ष का पूरा सहयोग मिलेगा. नए काम, साझेदारी और रचनात्मक क्षेत्रों में किया गया निवेश आगे चलकर फायदा दे सकता है.

7

7/7

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए ये युति धन और वाणी भाव में बन रही है. इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ हो सकता है. इसके साथ ही सेविंग बढ़गी और इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं. यही नहीं, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यात्रा या नेटवर्किंग से फायदे होंगे.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp