18 महीने बाद सूर्य-मंगल का दुर्लभ संयोग, इन राशियों की बदल सकती है किस्मत
जनवरी 2026 में सूर्य और मंगल की महायुति बनने जा रही है, जो करीब 18 महीने बाद बनेगी. यह संयोग मकर राशि में होगा. ज्योतिष के अनुसार मीन, मकर और कन्या राशि वालों को इस दौरान धन, संपत्ति, करियर और पारिवारिक जीवन में बड़ा लाभ मिल सकता है.

1/6
वैदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य और मंगल ग्रह का मिलन एक शक्तिशाली योग माना जाता है. करीब 18 महीने बाद जनवरी 2026 में सूर्य और मंगल की महायुति बनने जा रही है. यह संयोग मकर राशि में होगा, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय खास तौर पर भाग्यशाली साबित हो सकता है.

2/6
क्यों खास है सूर्य और मंगल की युति
सूर्य को आत्मविश्वास, सम्मान, नेतृत्व और सरकारी क्षेत्र से जोड़ा जाता है, जबकि मंगल साहस, पराक्रम, ऊर्जा और संपत्ति का कारक माना जाता है. जब ये दोनों ग्रह एक साथ आते हैं तो व्यक्ति के जीवन में धन, प्रतिष्ठा और निर्णय क्षमता से जुड़े बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं.

3/6
मीन राशि वालों के लिए यह महायुति कर्म भाव में बनेगी. इसका सीधा असर आपकी कमाई पर पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के संकेत मिल सकते हैं. कारोबार करने वालों को नई डील से बड़ा मुनाफा हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में भी लाभ के योग बन रहे हैं. इस दौरान कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है.

4/6
मकर राशि में ही सूर्य-मंगल का संयोग बन रहा है, जो इस राशि के जातकों के प्रथम भाव को प्रभावित करेगा. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापारियों को नई साझेदारी और फायदे के मौके मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और जीवनसाथी की तरक्की के संकेत भी हैं.

5/6
कन्या राशि वालों के लिए यह योग पंचम भाव में बनेगा. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जो लोग संतान की इच्छा कर रहे हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में आपकी समझदारी और रचनात्मकता की सराहना होगी. अचानक धन लाभ के योग भी बन सकते हैं.

6/6
कुल मिलाकर क्या कहता है ज्योतिष: जनवरी 2026 में बनने वाली सूर्य-मंगल की यह महायुति कई लोगों के लिए बदलाव लेकर आ सकती है. खासकर मीन, मकर और कन्या राशि वालों के लिए यह समय धन, संपत्ति और मान-सम्मान बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.











