गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ टाइगर की साइटिंग के लिए रणथंभौर में निकले प्रियंका गांधी के लाड़ले रेहान, आई तस्वीरें

social share
google news
1

1/6

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के घर जल्द ही शहनाई बज सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से प्यार का इजहार करने के बाद सगाई कर ली है. 
 

2

2/6

बताया जा रहा है कि सगाई के रस्म के साथ ही पूरा परिवार राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा है, जहां वे 2-3 दिन तक रुकने वाले है. इसी बीच अब रेहान वाड्रा अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमन पर निकल गए है.
 

3

3/6

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सहित पूरा परिवार एवं दोस्त होटल शेरबाग में आराम कर रहें है जबकि रेहान वाड्रा अविवा बेग के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमन के लिए निकल चुके है. कहा जा रहा है कि दोनों को ही नेचर यानी पर्यावरण से काफी लगाव है और वे रणथंभौर में टाइगर की साइटिंग के लिए निकले है.
 

4

4/6

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा होटल शेरबाग में ही अवीवा और रेहान वाड्रा की रिंग सेरेमनी का भी कार्यक्रम है. हालांकि अभी तक परिवार की ओर से कार्यक्रम की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
 

5

5/6

इन्हीं हालातों को देखते हुए कहा जा रहा है कि जिस तरीके से अवीवा और रेहान की सगाई काफी प्राइवेट रखी गई, ठीक उसी तरीके से रणथंभौर का कार्यक्रम भी बेहद निजी स्तर पर आयोजित हो सकता है.
 

6

6/6

आपको बता दें कि अवीवा और रेहान बीते 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और इस दौरान दोनों की नजदीकियां भी बढ़ी. बीते दिनों रेहान ने अवीवा को शादी के प्रपोज किया जिसके बाद उसने खुशी-खुशी हां कर दी. अभी फिलहाल दोनों के रिश्ते को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp