30 दिसंबर से खुलेंगे भाग्य के द्वार, न्याय के देवता शनि देंगे इन 3 राशियों को बड़ा तोहफा

social share
google news
1

1/7

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 30 दिसंबर से एक महत्वपूर्ण खगोलीय संयोग बन रहा है. न्याय के देवता शनि और ग्रहों के युवराज बुध के बीच बनने वाला केंद्र योग कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. शनि का मीन राशि में मार्गी होना और बुध का धनु राशि में अन्य ग्रहों के साथ स्थित रहना, इस योग को और प्रभावशाली बना रहा है. इसका असर लंबे समय तक देखने को मिल सकता है.

2

2/7

क्या है शनि–बुध का केंद्र योग? ज्योतिष शास्त्र में केंद्र योग तब बनता है, जब दो ग्रह एक-दूसरे से 90 डिग्री की स्थिति में होते हैं. 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर शनि और बुध ऐसी ही स्थिति बनाएंगे. माना जाता है कि यह योग करियर, धन, प्रतिष्ठा और स्थिरता से जुड़े मामलों में खास फल देता है.

3

3/7

शनि की चाल क्यों मानी जाती है खास? शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. यही वजह है कि इसके प्रभाव लंबे समय तक बने रहते हैं. हाल ही में शनि ने गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया है और वर्ष 2027 तक यहीं रहेगा. इस दौरान बनने वाले योग कई राशियों के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.

4

4/7

मिथुन राशि वालों के लिए यह योग लाभकारी माना जा रहा है. दशम भाव में बुध और चौथे भाव में शनि की स्थिति से करियर में नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरी में तरक्की, व्यापार में तेजी और साझेदारी से लाभ के योग हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

5

5/7

धनु राशि के जातकों के लिए केंद्र योग खास सफलता लेकर आ सकता है. लग्न भाव में बुध और चौथे भाव में शनि की स्थिति से नई नौकरी, बोनस और ऑनसाइट कार्यों में सफलता मिल सकती है. विदेश यात्रा और नया व्यापार शुरू करने के संकेत भी बन रहे हैं.6

6

6/7

मीन राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. लग्न भाव में शनि और दसवें भाव में बुध की स्थिति से पद-प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. घर खरीदने या बनाने का सपना पूरा हो सकता है. आय में वृद्धि और मानसिक तनाव से राहत मिलने के योग हैं.

7

7/7

कुल मिलाकर क्या संकेत मिलते हैं? शनि–बुध का यह केंद्र योग मेहनत, अनुशासन और बुद्धि के सही उपयोग का फल देता है. जिन राशियों पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा, उनके लिए यह समय आत्मविश्वास और स्थिर सफलता लेकर आ सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp