Astro: पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े हो रहे हैं, तो इन 5 आसान उपायों को अपनाकर रिश्ते को बनाएं मजबूत!

संदीप कुमार

Astro Tips for Happy Married Life: पति-पत्नी के रिश्तों में अक्सर बेवजह तनाव और कलह उत्पन्न हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे के अनुसार, शुक्र और बृहस्पति वैवाहिक जीवन को प्रभावित करते हैं, जबकि मंगल, राहु और शनि रिश्तों में दरार डाल सकते हैं. इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ सरल उपाय अपनाए जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Representative Image (Photo Ai)
Representative Image (Photo Ai)
social share
google news

राधा और अरविंद (काल्पनिक नाम) की शादी को अभी सात साल ही हुए थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके बीच अजीब सी दूरी आ गई थी. बात-बात पर तकरार, बिना वजह का शक, और हर शाम एक नया विवाद. दोनों ने गलतफहमियां दूर करने की हर मुमकिन कोशिश की. इसके लिए उन्होंने काउंसलिंग से लेकर फैमिली ट्रिप्स तक लिए, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी रहीं. तभी एक दोस्त की सलाह पर राधा ने ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडे के पास गई. उन्होंने राधा को बताया कि यह केवल मन का फेर नहीं, बल्कि ग्रहों की चाल का असर है और वो भी विशेष रूप से शुक्र और राहु का.

ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडे के अनुसार, वैवाहिक जीवन की डोर को ग्रहों की स्थिति बारीकी से प्रभावित करती है. शुक्र और बृहस्पति जहां रिश्तों में प्रेम और स्थिरता लाते हैं, वहीं मंगल, राहु और शनि जैसी शक्तियां इसे तोड़ने की ओर धकेल सकती हैं. वे आगे बताते हैं कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ सरल उपायों और धार्मिक आचरण से इन प्रभावों को संतुलित किया जा सकता है.चलिए से ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडे जानतें है उन उपाय के बारे में.

ग्रहों का प्रभाव

शुक्र और बृहस्पति: शुक्र पुरुषों और बृहस्पति महिलाओं के लिए विवाह में महत्वपूर्ण हैं. शुक्र खराब होने से प्रेम कमजोर पड़ता है, लेकिन बृहस्पति ठीक होने पर रिश्ता टिका रहता है.

यह भी पढ़ें...

मंगल, राहु, शनि: मंगल के खराब होने से रिश्ते टूटने की नौबत आती है. राहु बेवजह के कारणों और शनि लंबे समय बाद रिश्तों को तोड़ता है. बृहस्पति के कमजोर होने से अहंकार और शुक्र के खराब होने से महत्वाकांक्षा रिश्तों को नुकसान पहुंचाती है.

कलह के कारण

  • ग्रहों की शत्रुता, जैसे सूर्य-शनि या अग्नि-जल तत्वों का टकराव, रोजाना झगड़ों को बढ़ाता है.
     
  • मंगल की प्रबलता से एक पक्ष दूसरे को दबाने की कोशिश करता है.
     
  • राहु-चंद्र या सूर्य-शनि योग से शक और तनाव बढ़ता है.

रिश्तों को मजबूत करने के उपाय

1. घरेलू उपाय:

  • रात को किचन साफ रखें, झूठे बर्तन न छोड़ें.
     
  • टूटा कांच या दर्पण घर में न रखें.
     
  • गुलाब की सुगंध वाली अगरबत्ती जलाएं.

2. धार्मिक उपाय:

  • सप्ताह में एक बार पति-पत्नी मंदिर जाएं.
  • शुक्रवार को शिवजी को खीर चढ़ाएं और साथ खाएं.
  • सोने के कमरे में रंग-बिरंगे फूलों का चित्र लगाएं.
  • हीरा न पहनें, यह कलह बढ़ा सकता है.

3. विवाहेतर संबंधों का समाधान:

  • सूर्य को हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं और गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें.

4. पारिवारिक हस्तक्षेप:

  • बृहस्पतिवार को केले के पौधे में जल चढ़ाएं और बृहस्पति मंत्र "बम बृहस्पतये नमः" का जप करें.'

5. दोस्तों के दखल से बचाव:

  • शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करें और सुंदरकांड का पाठ करें.

6. शक और वहम दूर करें:

  • सोने के कमरे में इलेक्ट्रॉनिक्स कम रखें, सफेद प्रकाश का उपयोग करें.
  • रोज सुबह-शाम "नमः शिवाय" का जप करें.

7. शिव पूजा:

  • नियमित शिव पूजा और जलाभिषेक से रिश्ते मजबूत होते हैं.

तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी''

राहु के प्रभाव से तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप बढ़ता है. शुक्र के खराब होने से विवाहेतर संबंध, बृहस्पति के कमजोर होने से परिवार और मंगल के खराब होने से दोस्त रिश्तों को नुकसान पहुंचाते हैं. राहु-चंद्र या बुद्ध योग से शक और वहम रिश्ते तोड़ते हैं.

ये भी पढ़िए: Astro: नजर लगते ही करें ये एक काम, तुरंत होगा चमत्कारी असर! जानें सबसे आसान तरीका

Disclaimer: यह जानकारी ज्योतिष और उसके इर्द-गिर्द बनी मान्यताओं और तर्कों पर आधारित है. हम ज्योतिर्विद के हवाले से यह जानकारी आपको दे रहे हैं. न्यूज़ तक ऐसी मान्यताओं और टोटकों का समर्थन नहीं करता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp