वैशाली जिले में नया केंद्रीय विद्यालय, बिहार के छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि वैशाली में 4 एकड़ जमीन पर एक नया केंद्रीय विद्यालय बनेगा, जिसे 30 साल के लिए 1 रुपये के टोकन मूल्य पर लीज पर दिया जाएगा. यह कदम वैशाली के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करेगा और राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाएगा.
ADVERTISEMENT

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में एक नया केंद्रीय विद्यालय बनने जा रहा है, जिसके लिए 4 एकड़ जमीन केंद्रीय विद्यालय संगठन को मुफ्त में दी गई है. यह जमीन हाजीपुर अंचल के बड़ी युसुफपुर दिग्धी खुर्द गाँव में स्थित है.
श्री चौधरी ने कहा कि इस केंद्रीय विद्यालय के बनने से वैशाली के छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि यह जमीन पहले गंगा परियोजना के लिए पथ निर्माण विभाग ने अधिग्रहित की थी. अब इसे केंद्रीय विद्यालय संगठन को 30 सालों के लिए लीज पर दिया जाएगा, जिसका टोकन मूल्य सिर्फ एक रुपया होगा और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकेगा.
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है
यह फैसला वैशाली के कलेक्टर की सिफारिश और तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के आयुक्त की सहमति के बाद लिया गया है. इसके अलावा, शिक्षा विभाग, पथ निर्माण विभाग, वित्त विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार ने भी इस पर पूरी तरह से अपनी सहमति दे दी है.
यह भी पढ़ें...
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस केंद्रीय विद्यालय से न केवल वैशाली के छात्रों को फायदा होगा, बल्कि पूरे राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे और अधिक बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाएगी.