Bihar Election 2025: मुकेश सहनी के नए पोस्टर से महागठबंधन में दरार? सीट बंटवारे पर बढ़ी टेंशन
Bihar Election: मुकेश सहनी के दो पोस्टरों ने बिहार महागठबंधन में खलबली मचा दी है. पहले पोस्टर में "महागठबंधन सरकार" लिखा था, जो दूसरे (नए) पोस्टर से गायब है.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां चरम पर हैं. नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आते ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर जारी किए दो पोस्टर्स ने विपक्षी खेमे में हलचल मचा दी है. जानकार इसे गठबंधन के साथ असंतोष का संकेत बता रहे हैं, सहनी 30 से अधिक सीटों और उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़े हुए हैं.
क्या है मुकेश सहनी का संदेश?
मुकेश सहनी ने हाल ही में एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दो अलग-अलग पोस्टर्स शेयर किए. पहले पोस्टर में, जो दो दिन पहले जारी हुआ था, स्पष्ट रूप से "महागठबंधन सरकार" का जिक्र था. इसमें लिखा था, "बदलाव के लिए तैयार है बिहार. 14 नवंबर को आ रही है महागठबंधन सरकार." यह पोस्टर 14 नवंबर को होने वाले वोट गिनती के दिन को लक्षित करता नजर आता है.
लेकिन दूसरे पोस्टर में, जो शनिवार को जारी किया गया, "महागठबंधन" शब्द पूरी तरह गायब है. सहनी ने लिखा, "14 नवंबर को हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां हर वर्ग को उसका हक और सम्मान मिलेगा." यह मामूली बदलाव राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. राजनीतिक गलियारों में यह बदलाव इस बात का संकेत माना जा रहा है कि मुकेश सहनी सीट बंटवारे को लेकर अपने बड़े सहयोगी दलों पर दबाव बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडेय कहते हैं, "सहनी निषाद समाज के प्रमुख नेता हैं, जिनका असर मिथिला-कोसी क्षेत्र की 25-30 सीटों पर पड़ता है. ऐसे में यह पोस्टर महागठबंधन के लिए चेतावनी हो सकता है."

सीट शेयरिंग पर सहनी की जिद पर अड़े!
बिहार चुनाव 2025 में कुल 243 सीटें हैं. महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्य भूमिका निभा रहा है, लेकिन छोटे सहयोगी दलों की मांगें सिरदर्द बन गई हैं. मुकेश सहनी ने शुरुआत में 60 सीटों की मांग की थी. बाद में इसे घटाकर 40 से कम न होने की बात कही. अब खबरें हैं कि वे 30 सीटों और डिप्टी सीएम पद पर अड़े हैं.
महागठबंधन के सूत्र बताते हैं कि आरजेडी ने वीआईपी को 14-18 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन सहनी इससे संतुष्ट नहीं. एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "सहनी का कहना है कि पिछली बार वादे पूरे नहीं हुए. इस बार सम्मानजनक हिस्सेदारी चाहिए." हाल की एक बैठक में तेजस्वी यादव और सहनी के बीच चर्चा बेनतीजा रही.
दीपांकर भट्टाचार्य का समर्थन: "सम्मान मिलेगा, जल्द तय होगा"
भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मुकेश सहनी का खुला समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "महागठबंधन में सभी दलों को उचित सम्मान मिलेगा. सीट बंटवारा एक-दो दिन में फाइनल हो जाएगा. बात आखिरी चरण में है." भट्टाचार्य ने जोर देकर कहा कि गठबंधन का फोकस सरकार बदलना है, न कि आंतरिक कलह.