Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर HAM में असंतोष! नाराज मांझी खेल सकते हैं ये बड़ा सियासी दांव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पाया. HAM प्रमुख जीतन राम मांझी की नाराजगी जारी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सहयोगी दलों के साथ सहमति नहीं बनी तो मांझी कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Jitan Ram Manjhi
जीतन राम मांझी
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों में सीटों को लेकर मंथन जारी है. इस बीच NDA के भीतर सीट बंटवारे का फॉर्मूला अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है और इसे लेकर लगातार हाईलेवल मीटिंग्स चल रही हैं. इसी सिलसिले में आज NDA के सहयोगी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार नड्डा से बात करने के बाद भी मांझी की नाराजगी खत्म नहीं हुई है. मांझी NDA में सीटों के बंटवारे के प्रस्तावित फॉर्मूले से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं.

मांझी उठा सकते हैं बड़ा कदम?

कहा जा रहा है कि मांझी अब कोई बड़ा सियासी दांव खेल सकते हैं. HAM नेतृत्व ने अपने सभी प्रमुख नेताओं से फोन पर संपर्क किया है और विधानसभा चुनाव में किसी भी स्थिति में मैदान में उतरने को लेकर उनकी राय ली है. चर्चा है कि अगर NDA के अंदर सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाती है तो मांझी 15 से 20 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों को उतार सकते हैं.

नई दिल्ली में हुई अहम बैठक

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को नई दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और गठबंधन के सहयोगी दल शामिल रहे. भाजपा की ओर से ये बताया गया है कि NDA के सभी साझेदारों के साथ सीट बंटवारे की घोषणा रविवार तक कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें...

'एनडीए में सब कुछ ठीक' का दावा

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ये दावा किया है कि NDA के भीतर सब कुछ सामान्य है. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान आज  या कल रविवार सुबह 11 बजे तक कर दिया जाएगा. इस बैठक में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने अपने विचार रखे हैं और किसी में कोई असंतोष नहीं है.

HAM के लिए 'सभी विकल्प खुले'

HAM के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय ने कहा  कि  उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व के सामने अपनी बात रखी है.  उन्होंने कहा कि "हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं". राजेश ने कहा कि राजनीति में कोई भी दोस्त या दुश्मन स्थायी नहीं होता.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का CM बनने का सपना होगा चकनाचूर? सत्ता से दूर रखने के लिए PK ने बनाया ये सॉलिड प्लान!

    follow on google news