दिल्ली मेट्रो में CISF जवान से भिड़ा यात्री...खूब काटा बवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला
Delhi Metro viral video: दिल्ली मेट्रो के द्वारका सेक्टर स्टेशन पर एक यात्री और CISF जवान के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. यात्री पर जुर्माना लगाए जाने के बाद उसने जवान और मेट्रो स्टाफ से भिड़ंत कर दी. इस बीच DMRC ने सफाई देते हुए कहा कि गलती यात्री की थी, स्टाफ ने नियमों के अनुसार कार्रवाई की.

Delhi Metro viral video: दिल्ली मेंट्रों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. इस दौरान अक्सर मेट्रो में मार पीटाई, बहस बाजी की कोई न काेई घटना सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसा ही एक वीडियो पिछले दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक यात्री ड्यूटी पर तैनात CISF जवान और मेट्रो स्टाफ से बहस करता हुआ दिखाई दिख रहा है. इस दाैरान यात्री ने इस पूरे वाक्य का फोन में रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर दिया. क्या है पूरा मामला जानते हैं इस खबर में.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो से सफर कर ये व्यकित द्वारका सेक्टर स्टेशन पर उतरा था. यहां मेट्रो स्टाफ ने उस पर किसी बात को लेकर जुर्माना लगा दिया. इस बात पर यात्री भड़क गया और उसने तुरंत मेट्रो स्टाफ की वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. वीडियो बनाते समय यात्री के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे. वीडियो में यात्री बार-बार कहता रहा कि मेट्रो स्टाफ ने उसके साथ बदतमीजी की है और मेट्रो का कर्मचारी इस बात से इनकार करता रहा. मामला संभालने के लिए मेट्रो कर्मचारी ने एक CISF जवान को बुला लिया.
यहां देखें वीडियो
वीडियो रिकॉर्डिंग पर जवान से बहस
CISF जवान ने यात्री से वीडियो न बनाने का अनुरोध किया और कहा कि मेट्रो परिसर में वीडियो बनाना अलाउड. लेकिन यात्री ने जवान की बात अनसुनी कर दी और लगातार वीडियो रिकॉर्ड करता रहा. वीडियो में यात्री और जवान के बीच बहस होती दिखाई दे रही है. इसमें यात्री पूछता है कि "ये कहीं नहीं लिखा हुआ है, मैं ये वीडियो अपने एविडेंस के लिए बना रहा हूं". वहीं, जवान मान करत है लेकिन इसके बावजूद यात्री वीडियो बनाता रहता है.
यह भी पढ़ें...
एक्स पर यूजर ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और मेट्रो स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
"डीएमआरसी का एक अच्छा घोटाला है कि पहले तो आप बहस करेंगे और गाली-गलौज करेंगे. बाद में आपके घटिया मैनेजर ने पुलिस बुला ली और मुझ पर जुर्माना लगा दिया. बेहतर होगा कि आप इस धंधे को न चलाएं. यह आपके बस की बात नहीं है."
इस आरोप के बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
DMRC का बयान आया सामने
वहीं, इस मामले में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के आधिकारिक एक्स अकाउंट से कमेंट सेक्शन में सफाई दी गई. DMRCने लिखा: "हम आपकी चिंता समझते हैं. पूछताछ करने पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का कोई मामला सामने नहीं आया. कर्मचारियों ने आपकी मदद की थी, लेकिन सहयोग न करने के कारण मेट्रो नियमों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में आप पर जुर्माना लगाया गया." DMRC ने सभी यात्रियों से अपील भी की कि वे स्टेशन कर्मचारियों के साथ सहयोग करें, ताकि सभी के लिए सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव सुनिश्चित किया जा सके. इस तरह मेट्रो ने स्पष्ट किया कि गलती यात्री की थी और जुर्माना लगने के बाद उसने बहस करना शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले पर AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने दिया रिएक्शन