चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने लिया बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री समेत इन 11 नेताओं को JDU से किया निष्कासित!
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले JDU ने सख्ती दिखाई है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और निर्दलीय लड़ने के कारण पूर्व मंत्री समेत 11 बागी नेताओं को तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी अनुशासन तोड़ने वाले 11 नेताओं पर सख्त कार्रवाई की है. इन नेताओं को पार्टी के निर्देशों के खिलाफ जाकर निर्दलीय या अन्य रूप से चुनाव लड़ने के कारण तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.
JDU के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर कहा कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा और अनुशासन की अवहेलना की. इससे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा है.
किन नेताओं को किया निष्कासित
निष्कासित नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार (जमालपुर, मुंगेर), पूर्व विधायक संजय प्रसाद (चकाई, जमुई), पूर्व MLC श्याम बहादुर सिंह (बड़हरिया, सीवान), रणविजय सिंह (बड़हरा, भोजपुर), सुदर्शन कुमार (बरबीघा, शेखपुरा), अमर कुमार सिंह (साहेबपुर कमाल, बेगूसराय), आसमा परवीन (महुआ, वैशाली), लव कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद), आशा सुमन (कदवा, कटिहार), दिव्यांशु भारद्वाज (मोतिहारी, पूर्वी चंपारण) और विवेक शुक्ला (जीरादेई, सीवान) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...

JDU ने बिहार में 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पहले चरण में 57 और दूसरे चरण में 44 सीटों पर पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है. 2020 के चुनाव में JDU ने 43 सीटें जीती थीं, जिनमें से 23 सीटें पहले चरण की थीं.
पहले चरण में कड़ा मुकाबला
पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा. JDU की 57 सीटों में से 36 पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से सीधी टक्कर है. 13 सीटों पर कांग्रेस, सात पर CPI-ML और दो पर मुकेश सहनी की VIP से मुकाबला है. इसके अलावा, RJD और BJP के बीच 23 सीटों पर, जबकि कांग्रेस और BJP के बीच 13 सीटों पर सीधा मुकाबला है. चिराग पासवान की LJP (रामविलास) की 10 सीटों पर RJD से टक्कर है, जबकि CPI-ML की पांच सीटों पर BJP से मुकाबला है.
बिहार चुनाव का शेड्यूल
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. NDA ने सीट बंटवारे में JDU और BJP को 101-101 सीटें दी हैं. LJP (रामविलास) को 29, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं. सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.










