Bihar Election 2025: PM मोदी ने समस्तीपुर में चिराग पासवान को मंच पर बोलने से क्यों रोका? जानें क्या है के इस वायरल वीडियो का सच
Bihar Vidhan Sabha Election 2025: बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को मंच पर बोलने से रोक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई जानिए इस खबर में.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार के समस्तीपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान को भाषण देने से राेक दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद थे. इसी बीच मंच संचालक ने चिराग पासवान को भाषण देने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन तभी प्रधानमंत्री मोदी ने हस्तक्षेप किया और मंच संचालक को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुलाने का इशारा किया. इसके बाद संचालक ने तुरंत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच पर आमंत्रित किया और जनता से उनके समर्थन में नारे लगाने को कहा. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
जानें क्या है वायरल वीडियो का सच?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की असलियत कुछ और ही है. इस पूरे मामले की सच्चाई जानने के लिए चिराग पासवान के पटना एयरपोर्ट पर दिए गए बयान को सनुना जरूरी है. एयरपोर्ट पर दिए गए उनके बयान से ये साफ हो रहा है कि चिराग पासवान का गला खराब है. इसकी वजह से वो मंच पर भाषण नहीं दे सकते थे. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी कारण चिराग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलने से क्यों रोका.
पीएम ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूर्व की आरजेडी सरकार के शासनकाल पर निशाना साधा और जनता से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. दोनों नेताओं ने बिहार में विकास और सुशासन की बात पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: अमित शाह की वजह से तेजस्वी यादव की खगड़िया में रैली हुई रद्द? जानें क्या है पूरा मामला










