मोकामा में जनसभा के दौरान मंच पर चढ़ते ही गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह, देखिए वायरल VIDEO
मोकामा में चुनावी प्रचार के दौरान अनंत सिंह (छोटे सरकार) मंच पर चढ़ते ही मंच टूटने से नीचे गिर पड़े. गिरने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं खोया और अपने खास अंदाज़ में समर्थकों को संबोधित किया.

बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोकामा में चुनावी प्रचार के दौरान अनंत सिंह एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े, लेकिन उनके समर्थकों के जोश और उनके 'बाहुबली' अंदाज को छोटा सा मंच संभाल नहीं पाया और अनंत सिंह धड़ाम से नीचे गिर पड़े.
कैसे हुआ हादसा!
शनिवार को अनंत सिंह पूर्वी मोकामा इलाके में पहुंचे. समर्थकों ने छोटा सा मंच तैयार किया था. नेता जी को भाषण देने को कहा गया. अनंत सिंह खुशी-खुशी मंच पर चढ़ गए. एक समर्थक माइक थामे भाषण दे रहा था. पीछे से 'अनंत सिंह जिंदाबाद' के नारे गूंज रहे थे. समर्थक हाथ हवा में लहरा रहे थे. एक फैन समर्थक पंखा लिए ठंडी हवा झोंक रहा था.
अचानक मंच लड़खड़ा गया. जोश के आगे मंच झेल न सका. अनंत सिंह नीचे गिर पड़े. वीडियो में साफ दिख रहा है. लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा. तुरंत उठे और समर्थकों को संबोधित किया. शेर की तरह बोले, "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में." घोड़े के शौकीन अनंत सिंह ने दिखा दिया. मेरा दबदबा अटूट है.
यह भी पढ़ें...
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग हंस रहे हैं. कुछ मीम्स बना रहे हैं. अनंत सिंह का स्टाइल तो वही पुराना. गोरा चेहरा, काला चश्मा. लेकिन ये गिरना उनके फैंस को पसंद आया. कमेंट्स में लिखा है, "छोटे सरकार का अंदाज निराला." पंखा वाला समर्थक भी नहीं रुका. वो भी अनंत सिंह की तरफ ही फोकस रहा.
मोकामा की बाहुबली जंग
मोकामा में चुनावी हवा तेज है. अनंत सिंह को चुनौती दे रहे सूरजभान सिंह. उनकी पत्नी वीणा देवी आरजेडी टिकट पर लड़ रही हैं. ये दो बाहुबलियों की लड़ाई बन गई. अनंत सिंह जेडीयू से मैदान में हैं. संपर्क अभियान से उनका जोश साफ दिख रहा.
देखिए वायरल वीडियो










