कांग्रेस से भी बनेगा उपमुख्यमंत्री, दो नहीं महागठबंधन में हो सकते हैं 4 डिप्टी सीएम! अल्लाबरू का बड़ा बयान
Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीएम चेहरा तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम मुकेश सहनी हैं. अब कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलवारू ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में और भी डिप्टी सीएम होंगे, जिनमें कांग्रेस से एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल हो सकता है. यह फैसला चुनाव के बाद होगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया है. मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया गया. लेकिन अब चर्चा है कि और डिप्टी सीएम भी होंगे. इनमें मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व होगा. यह दावा कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने किया है.
कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने लल्लनटॉप चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस से एक डिप्टी सीएम होगा. वह मुस्लिम समुदाय से होगा.
अल्लावरू ने कहा, "मेजर कम्युनिटी को प्रतिनिधित्व देना महागठबंधन का सिद्धांत है." उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम की संख्या दो या चार हो सकती है. चुनाव के बाद नाम तय होंगे.
क्यों उठ रहा था यह सवाल?
बिहार में मुस्लिम आबादी 17 फीसदी से ज्यादा है. महागठबंधन का MY समीकरण मजबूत है. तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनने और मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम बनने के बाद से ही विपक्षी दल (जैसे बीजेपी) और अन्य नेता लगातार पूछ रहे थे कि मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. AIMIM और चिराग पासवान ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए थे.
यह भी पढ़ें...
क्या है इसके सियासी मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शुरुआती दौर में मुस्लिम डिप्टी सीएम के नाम की घोषणा इसलिए नहीं की गई ताकि वोट का ध्रुवीकरण रोका जा सके.
NDA पर भी गहलोत का पलटवार
वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने पहले ही तेजस्वी के नाम पर मुहर लगाकर एनडीए (NDA) से सवाल किया था कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा. अब नजर एनडीए पर है. अमित शाह के बयान के बाद नीतीश कुमार को सीएम फेस माना जा रहा. लेकिन नाम का ऐलान नहीं हुआ. पीएम मोदी के बेगूसराय और समस्तीपुर दौरे में भी चुप्पी रही. गहलोत ने सवाल उठाया कि एनडीए कब घोषणा करेगा.
कांग्रेस में अल्लावरू पर विवाद भी चल रहा. टिकट बंटवारे पर नाराजगी है. कुछ नेताओं ने उन्हें हटाने की मांग की. लेकिन बिहार प्रभारी बने रहेंगे. यूथ कांग्रेस का पद छोड़ दिया.










