नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, PHQ ने जारी किया हाई अलर्ट, राहुल की यात्रा प्लान में हुआ बदलाव

NewsTak

Bihar Terrorist Alert: नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, PHQ ने जारी किया हाई अलर्ट. जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के घुसपैठ के बाद बिहार पुलिस सतर्क.

ADVERTISEMENT

Bihar high alert Pakistani terrorists infiltration Nepal border
पाकिस्तानी आतंकी
social share
google news

Bihar Terrorist Alert: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आतंकियों के दाखिल होने की खबर सामने आई है. पुलिस मुख्याल(PHQ) के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनता को सचेत रहने को कहा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के रास्ते होते हुए पाकिस्तान के तीन आतंकवादी 
बिहार में घुस चुके है. इस जानकारी के बाद नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दिए गए है.

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीनों आतंकी

मिली जानकारी के हिसाब से ये तीनों पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए है. बिहार में घुसे आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मो. उस्मान के रूप में हुई है. बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंच गए थे वहां से पिछले सप्ताह बिहार में घुसे है.

कहीं भी दे सकते है आतंकी घटना को अंजाम

आतंकियों के घुसने के बाद पुलिस प्रशासन एकदम अलर्ट मोड पर है. PHQ के अधिकारियों ने तीनों आतंकियों के पासपार्ट और अन्य जरूरी जानकारी सीमावर्ती जिलों के प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को भेज दी है. विशेष तौर पर नेपास से सटे जितने भी इलाके है उसमें सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार की नेपाल के साथ लगभग 729 किलोमीटर लंबी खुली सीमा है और यह लंबे समय से घुसपैठ और सीमा पार आवाजाही का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है

यह भी पढ़ें...

खुफिया सूत्रों का मानना है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है तो डर इस बात का भी है कि ये इसी भी निशाना बना सकते है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बीजेपी से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी जेडीयू, सीट शेयरिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट

सुराग मिलते ही कार्रवाई करने के आदेश

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए PHQ ने सभी जिलों के पुलिस-प्रशासन और खुफिया तंत्रों को सजग और सचेत रहने के निर्देश दिए है. साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि अगर कहीं भी,कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो  उसपर तुरंत कार्रवाई करें. फिलहाल बिहार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने की दिशा में काम कर रही है.

आतंकी अलर्ट के बाद राहुल की यात्रा में बदलाव

राहुल गांधी फिलहाल बिहार में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे है. इस दौरान वे आज सीतामढ़ी पहुंचे और फिर शाम में मोतिहारी पहुंचेंगे. आपको बता दें कि दोनों ही जगह नेपाल की सीमा से लगा हुआ है. राहुल गांधी का आज सीतामढ़ी में रोड शो करते हुए जानकी मंदिर जाने का प्लान था लेकिन इस अलर्ट के बाद उन्होंने यह प्रोग्राम कैंसिल कर दिया. साथ ही रास्ते में उनके लिए स्वागत मंच भी बनाए थे लेकिन राहुल सीधे गाड़ी में बैठकर जानकी मंदिर पहुंचे थे.

यह खबर भी पढ़ें: Exclusive: मुजफ्फरपुर में प्रियंका गांधी ने बताया वोटर अधिकार यात्रा क्यों है जरूरी, कही ये बड़ी बात

    follow on google news