Bihar Monsoon Update: बिहार के कई जिलों में आज बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट

न्यूज तक

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून फिर सक्रिय, गया, नवादा, जमुई सहित कई जिलों में तेज आंधी और वज्रपात का अलर्ट. जानें आज और अगले 2 दिन का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान.

ADVERTISEMENT

बिहार में बारिश और आंधी का अलर्ट: 9 जुलाई का मौसम अपडेट
Bihar Monsoon Update(AI)
social share
google news

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की सक्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं, तो कुछ जिलों में मौसम अब भी शुष्क बना हुआ है. जुलाई के दूसरे सप्ताह में जहां गर्मी से राहत की उम्मीद है, वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का कैसा रहेगा मिजाज.

पिछले 24 घंटे का मौसम कैसा रहा?

राज्य के दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों और उत्तर बिहार के एक-दो जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक वर्षा जमुई के गिद्धौर में 12.2 मिमी और चकाई में 11.8 मिमी हुई. इसके अलावा अमरपुर, कुडरा, बांका, खैरा, सिकंदरा जैसे जिलों में भी छिटपुट बारिश दर्ज की गई. गोपालगंज में अधिकतम तापमान 39°C दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 25.5°C रिकॉर्ड हुआ.

9 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 9 जुलाई को बिहार के गया और नवादा सहित उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के कई जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. उत्तर-पश्चिम बिहार में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान जिले इस पूर्वानुमान के दायरे में हैं, जबकि दक्षिण-पूर्व बिहार में भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में भी इसी तरह की मौसमीय गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग ने इन सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 10 लाख की सुपारी, 1 एनकाउंटर और..., गोपाल खेमका मर्डर मिस्ट्री में सामने आए 3 नाम

अगले 2 दिन का पूर्वानुमान

10 जुलाई को बिहार के गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में फिर से तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. वहीं 11 जुलाई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है और किसी भी जिले के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है.

मानसून की स्थिति

गंगा के मैदानी इलाकों में फिलहाल मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से उठा कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. इसके असर से बिहार के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अगले 2-3 दिन में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मौसम विभाग की चेतावनी

गया, नवादा, जमुई, बांका, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अस्थायी या कमजोर ढांचों में न रहें और बिजली गिरने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि वे कृषि कार्य तब तक स्थगित रखें जब तक मौसम पूरी तरह सामान्य न हो जाए, ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार का मास्टर स्ट्रोक, महिला और युवा वर्ग के लिए की बड़ी घोषणा

    follow on google news
    follow on whatsapp