पीएम मोदी के गयाजी आने पर गर्म हुई बिहार की राजनीति, लालू यादव बोले- नीतीश कुमार की पार्टी का पिंडदान करने आ रहे पीएम
PM Modi Gaya Visit: पीएम के गया दौरे पर लालू यादव ने कहा- नीतीश की पार्टी का पिंडदान करने आए पीएम. तेजस्वी और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी तेज, चिराग पासवान ने भी दी प्रतिक्रिया.
ADVERTISEMENT

PM Modi Gaya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया जी दौरे पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस दौरे पर तंज कसते हुए लिखा कि पीएम आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और जेडीयू का पिंडदान करने आ रहे है. साथ ही तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए लिखा कि 'आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान'. इस बयान पर सत्ता पक्ष द्वारा भी जमकर जवाब दिया गया है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के गयाजी पहुंचे है. पीएम मगध विश्वविद्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर पीएम गया से औंटा-सिमरिया सिक्स लेन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और 13000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. फिर पीएम यहां से कोलकाता चले जाएंगे जहां भी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
लालू यादव ने कसा तंज
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी आज गया में नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं. लालू यादव के इस बयान ने पूरी राजनीति गरमा दी है. लालू यादव ने इसी के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसके थंबनेल में लिखा है, जब आ रहे हैं गया जी, तो इतना कर ही सकते हैं मोदी जी.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें लालू यादव का ट्विट
तेजस्वी यादव ने बोला सीधा हमला
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस दौरे पर तंज कसा है. तेजस्वी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हमला बोलते हुए लिखा कि आज फिर गया में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी. पीएम आज गया में बिहार में जुमलों का पहाड़ खड़ा करेंगे लेकिन दशरथ मांझी की तरह उनके इस पहाड़ को तोड़ देंगे. आगे तेजस्वी यादव ने 20 सालों का हिसाब भी मांगा है.
यहां देखें तेजस्वी यादव का ट्विट
बीजेपी नेता ने किया पलटवार
बीजेपी नेता नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर उन्हें घेर लिया है. नीरज कुमार ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आज पीएम गया जी से लालू के बेटे तेजस्वी यादव की राजनीति का पिंडदान करेंगे और सिमरिया में अंतिम संस्कार करेंगे. आगे उन्होंने लिखा कि लालू यादव गफलत में ना रहे और साथ ही इस चुनाव के बाद आरजेडी की राजनीति भी खत्म हो जाएगी.
यहां देखें बीजेपी नेता का वीडियो
चिराग ने क्या कुछ कहा?
चिराग पासवान ने लालू यादव के बयान पर कहा "मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में ऐसी टिप्पणी बिल्कुल गलत है."
पीएम 6 लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का करेंगे उद्घाटन
गया जी में रैली करने के बाद पीएम मोदी 1871 करोड़ रुपए की लागत से बनी 6 लेन मोकामा के औंट घाट और बेगूसराय के सिमरिया को जोड़ने वाले पुल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. गंगा नदी पर तैयार किए इस पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है, जबकि पहुंच पथ सहित इसकी कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है. इसके निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव आएगा.
यह खबर भी पढ़ें: Video: राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए एक महीने में बनवाया जो घर वो अंदर से कैसा है? देखें