बिहार के 18 जिलों में आज यलो अलर्ट, बारिश के साथ चलेगी तेज हवाएं, जल्द ही एक्टिव होने वाला है मानसून
Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. 22 से 26 अगस्त तक मानसून फिर होगा एक्टिव.
ADVERTISEMENT

Bihar Weather Alert: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए नजर आ रहा है. एक ओर जहां लगातार हो रही भारी बारिश का दौर थमा है, तो वहीं दूसरी ओर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है. हालांकि आने वाले दिनों में मानसून फिर एक्टिव होगा. बीते 24 घंटों में भागलपुर, सहरसा, मधपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा हुई जिससे मौसम थोड़ा सुहावना हुआ. वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
किन जिलों में आज है यलो अलर्ट?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार यानी 21 अगस्त को प्रदेश के 18 जिलों के लिए बारिश के चेतावनी जारी की गई है. इसमें रोहतास, बक्सर, भबुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, खगरिया समेत बक्सर जिले शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ ही 30-40km/h की रफ्तार से तेज आंधी भी चलने की आशंका जताई गई है. वहीं इन जिलों में आकाशीय बिजली से भी सचेत रहने का अलर्ट है.
इन जिलों में सामान्य रहेगा मौसम
एक ओर जहां बारिश और आंधी का अलर्ट है वहीं दूसरी ओर बिहार के कुछ हिस्सों में तेज धूप भी निकलेगी. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारन, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा था पति, फिर जो हुआ उसे जान दंग रह जाएंगे
जल्द ही बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत से होकर गुजर रही द्रोणिका रेखा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही है. इसी हिसाब से अगले दो-तीन दिन में यह बिहार के ऊपर से गुजर सकती है. जैसे ही बिहार में इसका साया पड़ेगा तो फिर से मानसून एक्टिव होने और वर्षा का दौर शुरू हो सकता है.
मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए जारी किया पुर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो 22 से लेकर 26 अगस्त तक मौसम का पूरा मिजाज बिगड़ने वाला है और राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है. भारी वर्षा के कारण फिर से एक बार नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना भी जताई गई है. शहरों और गांव में फिर जलजमाव जैसे स्थिति पैदा हो सकती है.
सीएम में बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी किया राशि
बीते कल यानी 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक समारोह के तहत बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में 456 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस ट्रांसफर की गई राशि से बिहार के कुल 6,51,602 परिवार को सीधा फायदा मिलेगा.(यहां पढ़ें पूरी खबर)
यह खबर भी पढ़ें: बिहार: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा जिन 23 जिलों से गुजरेगी उनकी 50 सीटों क्या है सियासी समीकरण? जानें