Bihar Weather Update: पटना समेत इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, आज 38 जिलों में यलो अलर्ट

सौरव कुमार

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून फिर हुआ एक्टिव, मौसम विभाग ने सभी 38 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया. अगले 48 घंटे में भारी बारिश और 30-40 किमी. रफ्तार की तेज आंधी का अलर्ट.

ADVERTISEMENT

Bihar monsoon update 2025-Yellow alert and heavy rainfall warning
Bihar Monsoon Update(प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share
google news

बिहार में मानसून एक बार फिर पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. मानसून के दोबारा एक्टिव होते ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में इसका प्रभाव भी देखने को मिला है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ इलाकों में बारिश हो ही रही है. पिछले 24 घंटे में कटिहार, बेतिया, बेगूसराय, भागलपुर और रक्सौल में तेज बारिश हुई जिससे कहीं-कहीं पानी भी भर गया. वहीं राजधानी पटना में सुबह-सुबह हुई बूंदाबांदी के साथ दिन में धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश का दौर रुका नहीं है और अगले 48 घंटे में राज्य में बारिश हो सकती है. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम की इस बदलते रुख को देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी 10 सितंबर के लिए पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया यानी कुल 38 जिलों में आज बारिश के साथ-साथ 30-40 किमी. रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी. इस दौरान आकाशीय बिजली का भी खतरा बन सकता है.

अगले 48 घंटे में होगी बारिश?

मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि राज्य के कई जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं भारी बारिश तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं राजधानी पटना में अगले 24 घंटे में ही बारिश की संभावना जताई गई है. इस बारिश से लोगों को धूप और उमस से काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

अचानक क्यों बदला मौसम?

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाली की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिससे की बारिश और तेज हवाएं फिर से शुरू हो गई है. इसके कारण राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं है, जिससे की एक बार फिर जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है.

यह खबर भी पढ़ें: Explainer: महिला वोट साधकर क्या नीतीश कुमार बिहार में करने जा रहे है बड़ा खेल?

    follow on google news