बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान पर, आज 8 जिलों में भारी बारिश के साथ कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

NewsTak

Bihar Monsoon Update: बिहार में भारी बारिश से गंगा नदी खतरे के निशान पर, 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी, कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात.

ADVERTISEMENT

Bihar Monsoon Alert: 26 जून को 16 जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी
Bihar Monsoon Update(प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

Bihar Monsoon Update: बिहार में मौसम का कहर लगातार जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्से भारी बारिश और जल जमाव के चपेट में आ चुके है. कई शहरों के पॉश इलाके तक में पानी भर गया है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में तो हालात और भी खराब है. कई गांव के लोग अपना घर खाली कर दूसरे जगह जाने को मजबूर हो गए है. राजधानी पटना के लगभग सभी घाट पूरी तरह से पानी में समा गए है. इसी बीच आज सुबह से ही सुपौल में बारिश शुरू हो गई है, तो वहीं सहरसा और बेतिया में काले बादल छाए हुए है.

खतरे के निशान पर गंगा नदी

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और सोन नदियां उफान पर है. पटना में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिससे की लोगों में भय का माहौल है. वहीं पटना सिटी में भद्रघाट और महावीर घाट में सर्विस लेन पर भी गंगा का पानी आ चुका है. उत्तराखंड में हुई तबाही के कारण गंगा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है, जिससे निचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है. 

आज कैसा रहेगा मौसम?

वहीं आज के मौसम के मिजाज की बात करें तो राज्य का एक बड़ा हिस्सा यलो अलर्ट जोन में है. बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इनमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, जमुई, बांका, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले शामिल हैं. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें...

वहीं बिहार के कई जिले आज ऐसे भी है जहां बारिश को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इनमें आने वाले जिले बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भबुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, पटना, बेगूसराय और शेखपुरा और अरवल हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के समस्तीपुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर निवास के लिए आवेदन, पुलिस ने दर्ज किया FIR

अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग के साइंटिस्ट आशीष कुमार के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन छपरा और वाल्मीकि नगर के ऊपर से गुजर रहा है. साथ ही  उत्तर-पूर्व बिहार से एक अन्य ट्रफ गुजर रहा है, जिस वजह से अगले 7 दिन तक राज्य में बारिश के आसार है. वहीं मानसून का भी अभी बचा हुआ है. जिन क्षेत्रों में बारिश कम हुई है उसकी भरपाई अगस्त में होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग बार-बार लोगों को मौसम से सचेत रहने की सलाह दे रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है जिससे की तटबंधों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही कई इलाकों में पानी भी भर सकता है इसलिए लोग बहुत ज्यादा जरूरत हो तभी घर से निकलने की सलाह दी जाती है.

यह खबर भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने कर दिया बड़ा खेल, VVIP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का किया ऐलान

    follow on google news