Bihar Weather Update: बिहार में आज भी खराब रहेगा मौसम का मिजाज, 19 जिलों में ऑरेंज तो वहीं 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी
Bihar Weather Update: बिहार में भारी बारिश का कहर जारी, 19 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी. जानें किन क्षेत्रों में जलभराव और तेज आंधी का खतरा है.
ADVERTISEMENT

बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. इसबार भी बारिश ने राजधानी में लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. पटना के कई इलाकों में पानी भर गया है जिससे की वहां आने-जाने में दिक्कत हो रही है. बीते कल यानी सोमवार के लिए मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, गया, नवादा और बेगूसराय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश भी दर्ज की गई. वहीं आज की बात करें तो बिहार के 19 जिलों के ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
पटना के कई पॉश इलाकों में भरा पानी
बीते रविवार रात से हुई बारिश ने एकबार फिर पटना के लोगों को परेशान कर रखा है. पटना जंक्शन पर आज भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी के पॉश इलाके जैसे डाकबंगला चौराहा, कंकड़बाग और पटना सिटी के कुछ इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. एसके पूरी में तो सड़क तालाब में तब्दील हो गई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई लेकिन ट्रेन और फ्लाइट पर इसका असर पड़ा है. राजधानी के अलावा छपरा, बेगूसराय, नालंदा में भी सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने आज राज्य के 19 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें गया, जहानाबाद, पटना, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई, पांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली और 30-40Km/h की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी आशंका है.
यह भी पढ़ें...
वहीं मौसम विभाग ने 18 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है जिसमें मध्यम से तेज बारिश की संभावनाएं बनी हुई है. यलो अलर्ट में आने वाले जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बक्सर, भबुआ, भोजपुर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिहार में SIR को लेकर आया बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कही ये बात
इन जिलों के लिए विशेष सावधानी
वहीं बिहार के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेताया है. इनमें जमुई, बांका, भागलपुर और अररिया शामिल है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही भारी बारिश के कारण इन इलाकों में जलभराव कि स्थिति पैदा हो सकती है जिससे जनजीवन और यातायात दोनों प्रभावित हो सकते है.
बारिश, बाढ़ और वज्रपात से रहें सावधान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. भारी बारिश की स्थिति में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे तटबंधों को नुकसान पहुंचने और बाढ़ जैसी परिस्थितियां बनने की आशंका है. शहरी इलाकों में खासकर निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जो आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
वज्रपात की संभावनाओं को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वे खुले मैदानों, ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को सलाह दी गई है कि जब तक मौसम पूरी तरह सामान्य न हो जाए, खेतों में जाने से बचें. साथ ही, झोपड़ियों या कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित और पक्के निर्माण वाले स्थानों में आश्रय लेने की हिदायत दी गई है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके.
यह खबर भी पढ़ें: विधायक जी के धमकाने पर पंचायत सचिव ने ऐसा हड़काया कि ऑडियो हो रहा वायरल