BSEB Bihar 10th Toppers: तीन सब्जेक्ट में पुनीत ने हासिल किए एक जैसे नंबर, दूसरी रैंक के साथ 10वीं में किया शानदार प्रदर्शन, देखें उनकी मार्कशीट
BSEB Bihar 10th Toppers Puneet Kumar Singh Marksheet: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. इस साल 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता पाई है. रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
ADVERTISEMENT

BSEB Bihar 10th Toppers Punit Kumar Singh: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों में बक्सर जिले के पुनीत कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीन विषयों में 98 अंक लाने वाले पुनीत ने अपनी सफलता से परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है.
12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हुए पास
आपको बता दें कि बिहार बार्ड 10वीं के नतीजे 29 मार्च को जारी कर दिए हैं. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 15 लाख हजार 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे. जिसमें से इस परीक्षा में कुल 1279 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार 10 वीं (Bihar Board 10th Result) में प्रदेशभर में पहले स्थान पर तीन स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है.यानी इनमें से तीनों ने टॉप किया है.
दूसरी रैंक पर तीन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
इसमें साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा शामिल हैं. ऐसा ही दूसरे स्थान पर भी हुआ है. इस रैंक पर भी तीन टॉपर शामिल हैं. इनके नाम पुनीत कुमार सिंह, संतोष कुमार और प्रियांशु राज हैं. इसमें पुनित कुमार ने तीन सब्जेक्ट में 98 अंक हासिल किए हैं. बाकी के सब्जेक्ट में भी उनको अच्छे नंबर मिले हैं.
यह भी पढ़ें...
बधाई देने वालों का लगा तांता
पुनित कुमार सिंह ने अपनी 10वीं की पढाई बक्सर के बरका क्षेत्र के राजपुर स्थित आदर्श हाई स्कूल से की है. उन्होंने कुल 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. पुनित ने कक्षा 10 वीं (Bihar Board Class 10th Result 2025) की ये बोर्ड परीक्षा 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. पुनित के पिता का नाम संतोष कुमार सिंह है. बेटे की इस कामयाबी से उनके पिता बहुत खुश हैं. रिजल्ट आने के बाद से उनको लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा है.
तीन सब्जेक्ट में लाए एक जैसे नंबर
पुनित ने हिंदी में 100 में से 98, संस्कृत में 100 में से 98, मैथमेटिक्स में 100 में से 98, साइंस में 100 में से 99 (थ्योरी में 79 और प्रैक्टिकल में 20) सामाजिक विज्ञान में 100 में से 95 (75 थ्योरी + 20 प्रैक्टिकल) और इंग्लिश में 100 में से 86 नंबर हासिल किए हैं.
यहां देखें साक्षी की मार्कशीट:BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं के टॉपर रंजन वर्मा की मार्कशीट आई सामने, मिले चौंकाने वाले अंक
BSEB Bihar 10th Toppers Anshu Kumari Marksheet: अंशु कुमारी ने टॉप किया बिहार, मार्कशीट देख रह जाएंगे हैरान
BSEB Bihar 10th Result 2025 Toppers Marksheet: 10वीं की टॉपर साक्षी कुमारी की मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश