Chandan Mishra Case: तौसीफ उर्फ बादशाह की गिरफ्तारी के बाद Patna SSP का बड़ा खुलासा, गैंगवार के एंगल पर जांच तेज

न्यूज तक

चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब तक 7 आरोपियों पर शिकंजा कस चुका है, जिसमें मुख्य आरोपी तौसीफ से पूछताछ जारी है. पटना SSP ने इसे गैंगवार बताया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

पटना में चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज़ हो रही है. इस केस में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें मुख्य आरोपी तौसीफ (Tauseef) भी शामिल है. पुलिस ने तौसीफ को 72 घंटे की रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

पटना SSP के मुताबिक, तौसीफ ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर अलग-अलग पुलिस टीमें काम कर रही हैं. उन्हीं जानकारियों की पुष्टि के लिए आरा में एक टीम भेजी गई थी, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस शूटआउट में दो लोग घायल हो गए और एक को गिरफ्तार किया गया है. घायलों को PMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ठीक होने के बाद उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

7 लोगों का कस चुका है शिकंजा

पूरे मामले में अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो चुकी है. चार की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है और अब आरा से जुड़े तीन और नाम सामने आए हैं. यानी कुल सात लोगों पर शिकंजाकस चुका है. अब भी दो-तीन लोग फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. SSP ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई और नए नाम भी सामने आ रहे हैं, जिससे यह मामला और भी बड़ा होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हत्याकांड गैंगवार का नतीजा है. चंदन मिश्रा का खुद का अपराधिक इतिहास रहा है और वो भी एक गैंग चलाते थे. तौसीफ और चंदन के बीच पहले से दुश्मनी चल रही थी, जिसकी वजह से यह पूरी घटना हुई.

सुपारी पर किया गया था हायर

पुलिस को शक है कि आरा में जो लोग घायल हुए हैं, वो या तो चंदन मिश्रा गैंग से पहले से जुड़े थे या फिर उन्हें सुपारी पर हायर किया गया था. इलाज के बाद यह बात साफ हो पाएगी.

एक और अहम खुलासा ये है कि हॉस्पिटल के नीचे खड़ा एक अपराधी, जो घटना के वक्त मौजूद था, उसकी पहचान हो गई है. इसके अलावा कुछ और नाम तौसीफ के साथ पकड़े गए लोगों से जुड़े हुए हैं, जो इस साजिश में शामिल थे.

पटना SSP ने कहा कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में लाइनर (यानी रेकी करने वाले लोग) की भी भूमिका रही है, और उनकी भी पहचान की जा रही है.

संख्या अभी और बढ़ सकती है, और पुलिस की टीमें लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी: 4 बच्चों की मां को हुआ 15 साल छोटे लड़के से प्यार, पति बोला- "वो चली गई ये अच्छा हुआ"

    follow on google news
    follow on whatsapp