जहानाबाद में 100 करोड़ की लागत से बनी अनोखी रोड, बीच सड़क पर खड़े है हरे खंभे! वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
100 crore road viral video: जहानाबाद (बिहार) में 100 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर बीच में पेड़ छोड़ दिए गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सफाई दी है लेकिन जनता नाराज है.
ADVERTISEMENT

100 crore road viral video: बिहार के जहानाबाद में एक ऐसी सड़क बनी है, जो चर्चा का विषय बन गई है. करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क पर पेड़ बीच में खड़े हैं, बिना किसी डिवाइडर या रोशनी की व्यवस्था के. रात में कम विजिबिलिटी के कारण यह सड़क हादसों को न्योता दे रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस मामले को और सुर्खियों में ला दिया है. आइए जानते हैं, इस अनोखी सड़क की पूरी कहानी और प्रशासन की क्या है तैयारी.
करोड़ों की सड़क लेकिन जान का खतरा
जहानाबाद से गया को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 के एरकी गांव के पास सड़क का चौड़ीकरण हाल ही में पूरा हुआ है. इस 7.2 किलोमीटर लंबे खंड पर 98 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. लेकिन चौड़ीकरण के दौरान सड़क के बीच में मौजूद पेड़ों को नहीं हटाया गया, जिससे यह मार्ग खतरनाक बन गया है. खासकर रात में, जब रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है, वाहन चालक चकमा खा रहे हैं और कई लोग चोटिल हो चुके हैं.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया कि पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) का इंतजार है. उन्होंने कहा, "लोगों की सुविधा के लिए एनओसी के बिना ही चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया. यह प्रोजेक्ट अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था और अप्रैल 2025 तक पूरा होना है."
यह भी पढ़ें...
हादसों को रोकने की कोशिश
इस मामले पर जहानाबाद के एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण यह स्थिति बनी है. हादसों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं. पेड़ों के चारों ओर रेडियम लाइट लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) और ट्रैफिक पुलिस की एक टीम बनाई जा रही है, जो अस्थायी व्यवस्था के तहत दुर्घटनाओं को रोकने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार: महिला पुलिसकर्मी ने वर्दी में "...कट्टा दिखाएंगे तो बाप-बाप कहिएगा" पर बनाया रील, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल, जनता में नाराजगी
सड़क के बीच में पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे 'डबल इंजन सरकार का विकास' कहकर तंज कस रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में रोशनी की कमी के कारण यह सड़क बेहद असुरक्षित है. कई यूजर्स ने X पर लिखा कि सरकार और प्रशासन को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
प्रशासन का आधिकारिक बयान
जहानाबाद जिला प्रशासन ने 30 जून 2025 को X पर इस मुद्दे पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-83 (लेफ्ट आउट जहानाबाद) पर एरकी के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क के बीच में कुछ बड़े पेड़ों के कारण आवागमन में अस्थायी व्यवधान हो रहा है." प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं दिखा है.
क्या है जनता की मांग?
स्थानीय लोग और वाहन चालक इस सड़क पर तत्काल रोशनी की व्यवस्था और पेड़ों को हटाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क अगर असुरक्षित है, तो यह जनता के साथ मजाक है.
यहां देखें वायरल वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी छोड़ भतीजे के साथ गई तो चाचा ने बताई फ्लिपकार्ट वाली कहानी, बताया कैसे बदली जिंदगी