'नीतीश कुमार की हालत ऐसी हो चुकी है कि...' तमाम अटकलों के बीच तेजस्वी यादव का CM पर बड़ा वार
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को मोतिहारी में 'कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम' के तहत पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह किसी ओर नहीं जाएंगे.
ADVERTISEMENT

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को मोतिहारी में 'कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम' के तहत पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह किसी ओर नहीं जाएंगे, पर तीखी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं और उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता.
'नीतीश कुमार निर्णय लेने लायक नहीं रह गए'
तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब उन्हें राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है. वह पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं. कुछ लोग, जो दिल्ली और पटना में हैं, उनके जरिए भाजपा सरकार चला रही है. मुख्यमंत्री अब निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. वह थक चुके हैं और उन्हें अपने साथ लेने का सवाल ही नहीं है. उन्हें उनकी स्थिति में स्थिर रहने दिया जाए. लालू यादव का अंदाज अलग है और किसी ने उन्हें कोई ऑफर नहीं दिया."
प्रशांत किशोर पर तेजस्वी का तंज
प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "इन्हीं लोगों ने 'BPSC' छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की. छात्रों ने पहले ही कहा था कि आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, लेकिन ये लोग वहां जाकर नेतागिरी कर रहे हैं और छात्रों को पिटवा रहे हैं. पहले ये लोग कहां थे? हमने तो नवंबर में विधानसभा में पेपर लीक का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखा था."
यह भी पढ़ें...
प्रशांत किशोर के 'वैनिटी वैन' को लेकर तेजस्वी ने तंज करते हुए कहा, "वैनिटी वैन में हीरो-हीरोइन रहते हैं और प्रशांत किशोर वहीं जाते हैं, जहां शूटिंग चल रही होती है. यहां भी शूटिंग हो रही है और एक्टर एक्टिंग कर रहा है."
नीतीश ने PK को अमित शाह के कहने पर जेडीयू में लिया
तेजस्वी ने कहा, "हर कोई जानता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन हैं. प्रशांत किशोर को जदयू में किसके कहने पर पदाधिकारी बनाया गया, यह उन्होंने अब तक नहीं बताया. नीतीश कुमार ने तो खुद कहा था कि उन्हें अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करना पड़ा."
तेजस्वी ने आगे कहा, "इन लोगों को न छात्रों की परवाह है और न बिहार की. ये बस अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. पहले ये छात्र आंदोलन को धमका रहे थे और अब नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. यह केवल ओछी राजनीति है."
मीसा भारती ने क्या कहा?
आरजेडी सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "लालू यादव और नीतीश कुमार दोस्त हैं और इशारों में बातें करते हैं. क्या बात करते हैं, यह हमें नहीं पता. लालू जी के नीतीश को साथ आने का ऑफर दिए जाने पर मैं कुछ नहीं कहूंगी. दोनों इशारों में बात करते हैं और वही जानते हैं कि क्या करना है."
मीसा ने आगे कहा, "नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी को स्थापित किया. दूसरी तरफ, सम्राट चौधरी को लालू यादव ने ही स्थापित किया. महाराष्ट्र की स्थिति देख लीजिए, बिहार में भाजपा नीतीश कुमार के साथ भी वही करना चाहती है."