राहुल गांधी के भाषण से हुआ 250 रुपए का नुकसान, केस करने पहुंचा युवक, बिहार में अजीबोगरीब मामला
"राहुल गांधी का बयान सुनकर मैं घबरा गया..काफी आहत हुआ और मेरे हाथों से दूध की बाल्टी गिर गई, जिससे 250 रुपए का नुकसान हो गया". एक युवक यही शिकायत लेकर कोर्ट पहुंच गया. मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां के निवासी मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है, इस मामले को सुनकर आधे लोग तो हैरान हैं.
ADVERTISEMENT

Bihar News: "राहुल गांधी का बयान सुनकर मैं घबरा गया..काफी आहत हुआ और मेरे हाथों से दूध की बाल्टी गिर गई, जिससे 250 रुपए का नुकसान हो गया". एक युवक यही शिकायत लेकर कोर्ट पहुंच गया. मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां के निवासी मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है, इस मामले को सुनकर आधे लोग तो हैरान हैं. वहीं कुछ लोग अब भी इस मामले से अनजान हैं कि आखिर बयान और दूध की बाल्टी का क्या कनेक्शन हैं. आइए आपतो बताते हैं पूरा मामला क्या है.
बता दें की मामला 15 जनवरी का बताया जा रहा है, जहां शिकायतकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ अपनी फरियाद लेकर कोर्ट पहुंचे, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसके दूध की एक बाल्टी गिरा दी, जिससे उसे 250 रुपए का नुकसान हुआ. अब सवाल है कि क्या युवक राहुल से टकराया? या कुछ और हुआ?
क्या है मामला
हुआं यूं कि राहुल गांधी मंच पर भाषण दे रहे थे. 15 जनवरी को दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक थी. इसमें राहुल गांधी संबोधन कर रहे थे. अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा की हमारी ये लड़ाई सिर्फ बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नहीं बल्कि 'इंडियन स्टेट' के खिलाफ भी है. और राहुल का भाषण मुकेश अपने मोबाइल फोन में सुन रहे थे. बयान इतना सुनते ही उन्हें सदमा लगा और उनके हाथ से वह बाल्टी नीचे गिर गई, जिससे सारा दूध बर्बाद हो गया. दूध की कीमत करीब ढाई सौ रुपए थी. राहुल गांधी के कारण ढाई सौ रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही वो उनके बयान से आहत हुए. राहुल का बयान उन्हें देश तोड़ने वाला बयान लगा.
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
अब जरा आपको राहुल गांधी को वो बयान भी बताते हैं, जिसके वजह से ये पूरा सीन क्रिएट हुआ है. तो राहुल गांधी 15 जनवरी को इंदिरा भवन में भाषण दे रहे थे. तब उन्होंने अपने कांग्रेस नेताओं को समझाते हुए भाषण में ये कहा कि आज rss और बीजेपी ने हर संस्थान से लेकर हर जगह कब्जा कर लिया है. वो 1947 में मिले आजादी को आजादी नहीं मानते सबकुछ बदलना चाहते है तो इसलिए हमारी जो लड़ाई है हम सिर्फ बीजेपी आरएसएस से नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं. अब राहुल गांधी का यही बयान बवाल का कारण बन गया और युवक कोर्ट तक पहुंच गया.
मुकेश कुमार का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण से उनकी भावना आहत हुई है. इस पूरे मामले में कोर्ट को ध्यान देना चाहिए. देश के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी करेगा तो निश्चित तौर पर सबका मन आहत होगा. देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह बयान उन्हें नागवार गुजरा, इसलिए वे कोर्ट की शरण में गए हैं..मामलें को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.बरहाल देखना होगा कि न्यायालय इसपे क्या संज्ञान लेती है...मामले में आगे क्या देखने को मिलता है.
देखे वीडियो