रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा था पति, फिर जो हुआ उसे जान दंग रह जाएंगे

NewsTak

Bihar Crime News: रोहतास से चौंकाने वाला मामला! पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा पति, लेकिन पत्नी और साले ने मिलकर उसे छत से नीचे धक्का दे दिया.

ADVERTISEMENT

Bihar Rohtas husband pushed off roof by wife and brother
रौहतास में पत्नी को ससुराल से लाने पति को छत से दिया धक्का
social share
google news

बिहार के रोहतास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए ससुराल पहुंचा था, लेकिन पत्नी और उसके बीच समझौते के बजाय फिर से लड़ाई हो गई. दोनों के बीच ऐसी बहसबाजी और लड़ाई हुई की लड़की के परिजनों को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. फिर महिला और उसके भाई ने इस शख्स को घर के छत से नीचे फेंक दिया जिससे वो गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला रोहतास जिले से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार अकोढ़ीगोला थाना के चाप गांव के धनजी कुमार की शादी अकोढ़ीगोला थाना के ही कैथी गांव की रिंकी देवी से साल 2017 में हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध रहें और फिर रिंकी ने 2 बेटी और 1 बेटे को जन्म भी दिया. लेकिन फिर दोनों के रिश्तों में अचानक खटास आई और लड़ाई झगड़े होने लगे. करीब 3 साल पहले रिंकी बच्चों के अपने मायके रहने चली गई.

पत्नी को वापस लाने गया था धनजी

पत्नी और बच्चों के जाने के बाद घर सूना पड़ गया था और धनजी भी अकेलापन महसूस करने लगा था. बीते कल धनजी अपनी पत्नी रिंकी देवी को घर वापस लाने के लिए ससुराल पहुंचे थे. धनजी ने अपनी पत्नी को खूब मनाया लेकिन वह नहीं मानी और फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा है. तभी धनजी का साला बीच में आया और फिर उसके साले और पत्नी ने मिलकर पहले खूब मारा और बाद में छत से नीचे धक्का दे दिया. छत से गिरने के कारण धनजी की कमर टूट गई है और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें भी आईं है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: 'एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है'...तेज प्रताप के X पर पोस्ट ने मचाई सियासी हलचल!

धनजी ने बताई ये बात

जब धनजी से इस मामले पर पूछा गया तो उसका कहना है कि वो अपनी पत्नी को मनाने पहुंचा था. लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी और घर लौटने से भी मना कर दिया. फिर धनजी ने अपने बच्चों की मांग की तो उसपर उसके साले और पत्नी ने उसे मारना शुरू कर दिया. फिर दोनों से उसे छत से नीचे फेंक दिया.

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी सूचना

छत से नीचे धक्का देने के बाद धनजी के ससुराल से किसी ने एकबार भी झांक कर नहीं देखा. रात भर वो गली में वो ऐसे ही पड़ा रहा लेकिन कोई मदद करने नहीं पहुंचा. फिर बाद में मोहल्ले  के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अकोढीगोला थाना की पुलिस कैथी गांव पहुंची और धनजी को एंबुलेंस से सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

यह खबर भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले नप गए पॉवर स्टार पवन सिंह, धोखाधड़ी और जान से मारने का है आरोप!

    follow on google news