कौन हैं कृष्णा अल्लावरू, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले बनाया गया बिहार कांग्रेस का प्रभारी
Bihar News: दिल्ली के नतीजों के बाद अब इस साल बिहार में ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कृष्णा अल्लावरू को प्रभारी बना कर कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट गई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरू के बारे में जान लीजिए...
ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी के नामों की घोषणा की है जिसमें बिहार के लिए कृष्णा अल्लावरू(Krishna Allavaru) को नियुक्त किया है. कृष्णा अल्लावरू बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, जिसे देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रभारी बनाया है.
दिल्ली के नतीजों के बाद अब इस साल बिहार में ही विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कृष्णा अल्लावरू को प्रभारी बना कर कांग्रेस अपनी तैयारी में जुट गई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी बने कृष्णा अल्लावरू के बारे में आपको बता देते हैं.
कृष्णा अल्लावरू की नियुक्ति को बिहार में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 14 फरवरी 2025 शुक्रवार को कृष्णा अल्लावरू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की. AICC के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए आधिकारिक पत्र जारी किया. कृष्णा अल्लावरू की नियुक्ति पर नीतीश सरकार के मंत्री जनक राम ने निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें...
जनक राम ने कहा कि इनके नाम का संधी विच्छेद करने में लालू यादव को आसानी होगी. बिहार में कांग्रेस आरजेडी के भरोसे है. ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली के नतीजों के बाद बिहार में कांग्रेस कृष्णा अल्लावरू के नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ती है और गठबंधन को लेकर कैसे आगे बढ़ती है.
कौन हैं कृष्णा अल्लावरू?
- राहुल गांधी के करीबी नेताओं में से एक हैं.
- मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं कृष्णा अल्लावरू.
- भारतीय युवा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में गिने जाते हैं.
- वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जॉइंट सेक्रेटरी हैं.
- युवा कांग्रेस के प्रभारी के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
- विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी.