पति को लोन लेना पड़ गया महंगा, लोन रिकवरी एजेंट पत्नी को लेकर भागा और मंदिर में रचा ली शादी
बिहार के जमुई में वेलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को पत्नी ने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचा ली. साथ महिला ने पति बेहद गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
ADVERTISEMENT

वेलेंटाइन वीक पर हर जगह प्यार का इजहार चल रहा है. वहीं एक प्यार ऐसा हो गया जिसकी चर्चा खूब है. बिहार के जमुई में एक शादीशुदा महिला का लोन रिकवरी एजेंट पर ही दिल आ गया. फिर क्या था...दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. अब ये शादी काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि पिछले 5 महीने से दोनों प्यार में थे और इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.
21 वर्षीय इंद्रा कुमारी ने अपने को छोड़कर प्रेमी पवन कुमार यादव के साथ शादी कर ली. दोनों ने त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में 11 फरवरी को शादी की और अब अपनी सुरक्षा की भी गुहार लगा रहे हैं. इंद्रा कुमारी और पवन कुमार यादव की मुलाकात एक फाइनेंस कंपनी के लोन किस्त वसूली के दौरान हुई थी.
इंद्रा की पहली शादी 2022 में चकाई निवासी नकुल शर्मा से हुई थी. अपने पति की शराब की लत और घरेलू हिंसा से इंद्रा बेहद परेशान थी. इसी बीच, पवन के साथ उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. पिछले 5 महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
लड़की ने परिवारवालों ने कराया FIR
4 फरवरी को दोनों घर से भागकर आसनसोल में इंद्रा की बुआ के घर चले गए और वैलेंटाइन वीक के दौरान 11 फरवरी को मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद पवन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन इंद्रा का परिवार इससे बेहद नाराज है. इंद्रा के परिवार ने चकाई थाने में पवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. परिवार का आरोप है कि पवन ने इंद्रा को बहलाकर भगा लिया, जबकि इंद्रा ने साफ कहा है कि यह उसका खुद का फैसला है. एफआईआर को लेकर पवन और इंद्रा ने इसे साजिश करार दिया है.
यह भी पढ़ें...
इंद्रा और पवन को सुरक्षा की चिंता
इंद्रा के परिवार की नाराजगी और एफआईआर के चलते दोनों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता है. इंद्रा ने अपने पति नकुल शर्मा पर घरेलू हिंसा और शराब की लत के आरोप लगाए हैं. अब दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई है और उम्मीद है कि कानून और समाज उनके फैसले का सम्मान करेंगे. यह मामला न केवल प्रेम और साहस की कहानी है, बल्कि सामाजिक बंधनों और पारिवारिक दबाव के खिलाफ उठाई गई आवाज का प्रतीक भी है. अब देखना होगा कि पुलिस और प्रशासन इस मामले को कैसे संभालते हैं.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
यह भी देखें
Video: CM नीतीश ने ये क्या कर दिया, महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि में बजाने लगे ताली