Video: CM नीतीश ने ये क्या कर दिया, महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि में बजाने लगे ताली
सीएम नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- 'आज के दिन गोडसे द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी की हत्या करने पर ताली बजाकर उसका जश्न मनाते गोडसे उपासक बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार.
ADVERTISEMENT

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान एक अजीब वाकया हुआ. सीएम नीतीश बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद ताली बजाने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान स्पीकर नंद किशोर यादव ने सीएम नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश भी करते दिख रहे है. आपको बता दें कि पटना के गांधी घाट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की है.
सीएम नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- 'आज के दिन गोडसे द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी की हत्या करने पर ताली बजाकर उसका जश्न मनाते गोडसे उपासक बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार. श्री नीतीश कुमार जी तन-मन से गोडसे और संघ के आराधक है. क्या यह घटना नहीं दर्शाती कि उनकी मानसिक स्थिति प्रदेश चलाने योग्य नहीं है? दशहरे के दिन आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भी उन्होंने तीर-धनुष नीचे फेंक दिया था. बाद में कुछ लोगों ने बताया कि उस वक्त उनकी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि उन्हें लगा कि तीर-धनुष की जगह किसी ने उनके हाथ में सांप थमा दिया है इसलिए उन्होंने उसे एकाएक फेंक दिया.'
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का हाल के दिनों में कई ऐसे वीडियो सामने आये हैं. वो पीएम मोदी के साथ एक कार्यक्रम में उनका हाथ छूते नजर आए थे. वहीं, विधानसभा में जब अशोक चौधरी बोल रहे थे तब सीएम ने उनके हाथ में रुद्राक्ष को देखने लगे थे.
यह भी पढ़ें...
यह भी देखें
बिहार: सीएम नीतीश कुमार महिलाओं पर फिर ये क्या बोल गए...वीडियो Viral