पावर बैंक से चलने वाली जैकेट, एक बटन दबाते ही हो जाएगी गर्म, सर्दी में मिलेगी तुरंत राहत

social share
google news
1

1/7

देश के कई हिस्सों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. सुबह और रात के समय ठंड इतनी तेज हो जाती है कि बाहर निकलना मुश्किल लगता है. ऐसे में अब बाजार में ऐसी स्मार्ट जैकेट उपलब्ध हैं, जो एक बटन दबाते ही शरीर को गर्म रखने में मदद करती हैं.

2

2/7

जैकेट में कैसे काम करती है हीटिंग टेक्नोलॉजी
इन इलेक्ट्रिक जैकेट्स के अंदर खास हीटिंग एलिमेंट लगाए जाते हैं. ये एलिमेंट पावर बैंक या इनबिल्ट बैटरी से कनेक्ट होते हैं. जैसे ही बिजली मिलती है, जैकेट के अंदर गर्मी पैदा होने लगती है और शरीर को ठंड से बचाव मिलता है.

3

3/7

किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद
सुबह टहलने जाने वाले लोग, बाइक या स्कूटी से सफर करने वाले और खुले इलाकों में काम करने वालों के लिए ये जैकेट काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं. लंबे समय तक ठंड में रहने पर भी शरीर को आराम मिलता है.

4

4/7

कम कीमत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक जैकेट
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर BNF ब्रांड की इलेक्ट्रिक हीटिंग जैकेट उपलब्ध है. इसमें USB के जरिए पावर बैंक कनेक्ट किया जाता है. इसकी कीमत करीब 3,015 रुपये है. यह अलग-अलग साइज में मिलती है, हालांकि पावर बैंक अलग से खरीदना होता है.

5

5/7

टेम्परेचर कंट्रोल वाली स्मार्ट जैकेट
एक अन्य विकल्प में टेम्परेचर कंट्रोलर के साथ हुड वाली जैकेट मिलती है. यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से गर्मी को कम-ज्यादा कर सकता है. इसकी कीमत लगभग 4,997 रुपये है और यह S से लेकर 6XL तक के साइज में उपलब्ध है.

6

6/7

रिचार्जेबल बैटरी से चलने वाली जैकेट
अगर बार-बार पावर बैंक लगाने से बचना चाहते हैं तो रिचार्जेबल बैटरी वाली इलेक्ट्रिक जैकेट एक बेहतर विकल्प है. यह हल्की होती है और पहनने में आरामदायक मानी जाती है. इसकी कीमत करीब 8,415 रुपये बताई जा रही है.
 

7

7/7

बाइक राइडर्स के लिए खास जैकेट
बाइक चलाने वालों के लिए हीट जनरेट करने वाली बाइक मैन्यूफैक्चरर रॉयल एनफील्ड की एक खास जैकेट भी बाजार में मौजूद है. इसमें ऑन-ऑफ स्विच दिया गया है, जिससे जरूरत के समय ही गर्मी चालू की जा सकती है. इसकी कीमत लगभग 6,456 रुपये है. 

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp