करोड़ों कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले! दिवाली से पहले बढ़ेगा 3% DA, जानें कितना होगा वेतन

न्यूज तक

केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए इस दिवाली एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है. सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

केंद्र सरकार के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए इस दिवाली एक बड़ी खुशखबरी आ सकती है. सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो करीब 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उनके वेतन और पेंशन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. 

कब हो सकता है ऐलान?

त्योहारी सीजन को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार दिवाली से ठीक पहले, यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो बढ़कर 58% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी.

बकाया भुगतान भी संभव

'फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन महीने का बकाया भी मिलने की संभावना है. जुलाई, अगस्त और सितंबर का यह बकाया अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जा सकता है, जिससे कर्मचारियों को एक बड़ी एकमुश्त राशि मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें...

कैसे होता है DA का कैलकुलेशन?

महंगाई भत्ते का निर्धारण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है. यह CPI-IW के 12 महीने के औसत आंकड़ों पर आधारित एक फॉर्मूला है. जुलाई 2024 से जून 2025 तक का औसत CPI-IW 143.6 रहा है, जो 58% की महंगाई भत्ते की दर के बराबर है. इसी वजह से जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की संभावना है.

बढ़ी हुई सैलरी-पेंशन का हिसाब

- यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन (बेसिक सैलरी) 50,000 रुपए है तो मौजूदा 55% DA के हिसाब से उन्हें 27,500 रुपए मिलते हैं. 3% की बढ़ोतरी के बाद, नया DA 58% होगा, जिससे यह राशि बढ़कर 29,000 रुपए हो जाएगी. यानी, कर्मचारी को हर महीने ₹1,500 का अतिरिक्त लाभ होगा.

- इसी तरह, 30,000 रुपए की मूल पेंशन वाले पेंशनधारियों को 55% DR के हिसाब से 16,500 रुपए मिलते हैं. बढ़ोतरी के बाद यह 17,400 रुपए हो जाएगा, जिससे उन्हें हर महीने 900 रुपए  अधिक मिलेंगे.

    follow on google news