GST 2.0 में बदलाव के बाद Thar और Scorpio के दीवानों के लिए खुशखबरी, 1.56 लाख तक सस्ती हुईं ये SUVs

न्यूज तक

जीएसटी दरों में बदलाव के बाद महिंद्रा ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में 1.45 लाख रुपये तक की कटौती की है. यह नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

केंद्र सरकार के जीएसटी दरों में बदलाव होने के बाद कई ऑटो कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स सस्ते कर दिए हैं. पहले टाटा और अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि ये प्राइस कट जल्दी से जल्दी प्रभाव में लाया जाएगा.

महिंद्रा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि गाड़ियों की नई कीमतें 6 सितंबर 2025 से लागू होंगी. कंपनी के अनुसार, अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग लेवल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

कितनी हुई कीमतों में कटौती?

Bolero/Neo रेंज की कीमत 1.27 लाख रुपए कम हो गई है. जबकि XUV3XO (पेट्रोल) पर 1.40 लाख रुपए और XUV3XO (डीजल) पर 1.56 लाख रुपए तक की कटौती की गई है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, अगर आप Thar 2WD (डीजल) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस गाड़ी पर ₹1.35 लाख और Thar 4WD (डीजल) पर ₹1.01 लाख की बचत होगी.

किस मॉडल के कीमत में कितनी हुई कटौती

मॉडल कीमत में कटौती 
Bolero / Neo ₹1.27 lakh
XUV3X0 (Petrol) ₹1.40 lakh
XUV3X0 (Diesel) ₹1.56 lakh
Thar 2WD (Diesel) ₹1.35 lakh
Thar 4WD (Diesel) ₹1.01 lakh
Scorpio Classic ₹1.01 lakh
Scorpio N ₹1.45 lakh
Thar Roxx ₹1.33 lakh

1.43 लाख तक की कटौती की गई

कंपनी के अनुसार Scorpio Classic पर ₹1.01 लाख की कटौती की गई और Scorpio-N पर ₹1.45 लाख. वहीं Thar Roxx की कीमत 1.33 लाख रुपये कम हो गई है और XUV700 पर ₹1.43 लाख तक की कटौती की गई है.

ये भी पढ़ें: सिगरेट से ज्यादा हानिकारक है बीड़ी, फिर सरकार ने GST 28% से 18% क्यों किया?

    follow on google news