गौतम अदाणी अब बनेंगे सीमेंट किंग! ₹775 करोड़ में खरीदी ये बड़ी कंपनी

Biz Tak Desk

Gautam Adani Big Deal: 2024 का साल गौतम अदाणी के लिए काफी बढ़िया जा रहा है. नए साल में अभी सिर्फ 9 दिन बीते हैं…

ADVERTISEMENT

ACC Limited Big Deal: गौतम अदाणी बनेंगे सीमेंट किंग, ₹775 करोड़ में खरीदी सीमेंट कंपनी
ACC Limited Big Deal: गौतम अदाणी बनेंगे सीमेंट किंग, ₹775 करोड़ में खरीदी सीमेंट कंपनी
social share
google news

Gautam Adani Big Deal: 2024 का साल गौतम अदाणी के लिए काफी बढ़िया जा रहा है. नए साल में अभी सिर्फ 9 दिन बीते हैं और गौतम अदाणी के लिए 2 काम अच्छे हो गए हैं. एक तो अदाणी को हिंडनबर्ग मामले में कोर्ट से लगभग 90% तक राहत मिल गई है. दूसरा, 8 जनवरी को ACC ने सीमेंट सेक्टर में अपने दबदबे को और बढ़ाने के लिए एक बड़ी डील को अंज़ाम दिया है. इस नई डील के साथ अदाणी ग्रुप का सीमेंट कारोबार और तोज़ी से विस्तार करेगा

775 करोड़ रुपये में ACCPL में 55% के लिए डील

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ACC Ltd. के पास ACCPL में पहले सी ही 45 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. अब ACC ने ACCPL में बचे हुए 55 फीसदी स्टेक को भी खरीद लिया है. ये डील 775 करोड़ रुपये में पूरी हुई है. इस डील के बाद ACCPL में ACC Ltd. का पूरा अधिकार होगा. बता दें, ACCPL कंपनी. हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 1.3 MTPA (Million Tonne Per Annum) सीमेंट कैपेसिटी से साथ काम कर रही थी. जाहिर तौर पर इस डील से सीमेंट सेक्टर में अदाणी ग्रुप का दबदबा और बढ़ जाएगा.

शेयर बाज़ार को कंपनी ने दी जानकारी

शेयर बाज़ार को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि इस पूरे अधिग्राहण के लिए फंडिंग इंटरनल सोर्सेज के द्वारा पूरी की गई है. जिसके बाद ACC लिमिटेड की सीमेंट कैपेसिटी बढ़ेगी और सीमेंट के सेक्टर में अडानी ग्रुप का कारोबार और मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें...

किसकी कितनी बाज़ार हिस्सेदारी?

Statista के आंकड़ों के अनुसार, अभी भारत के सीमेंट सेक्टर में बाज़ार हिस्सेदारी के मामले में Ultra Tech 31 फिसदी हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है. अदाणी ग्रुप की दोनों कंपनिया ACC और Ambuja का नंबर Ultra Tech के बाद आता है. Statista के आंकड़ों के मुताबिक, 21 फिसदी बाज़ार हिस्सेदारी के साथ Ambuja Cement दूसरे स्थान पर है और इसकी सालाना क्षमता 31 MTPA  है. ACC Limited 12 फिसदी बाज़ार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है. इसकी सालाना क्षमता 34.45 MTPA  है. अब इस नई डील के साथ कंपनी की कैपेसिटी और बढ़ने वाली है.

शेयर बाजार पर डील का असर

इस डील की खबर आने के बाद ACC Limited के शेयर मे ट्रेडिंग मंगलवार की सुबह तेजी के साथ हुई. सोमवार को ACC Limited का बंद भाव 3254 था और मंगलवार को ACC Limited ने 3271 रुपये के साथ कारोबार की शुरुआत की. लेकिन जैसे जैसे दिन बीता शेयर ने टूटना शुरू कर दिया. ग्रुप की दोनों लिस्टेड कंपनियां गिरकर बंद हुईं. ACC की क्लोजिंग 2.24% की गिरावट के साथ 2302 पर रही और Ambuja Cements 1.06% गिरकर 524.60 रुपए पर बंद हुआ. यानी इस डील की खबर बाज़ार को ज्यादा रास नहीं आई.

    follow on google news
    follow on whatsapp