gold-Silver Price: सोना 1000 और चांदी 2000 रुपए तक टूटी, निवेशक उदास, खरीदारों में खुशी की लहर

News Tak Desk

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. सोना 1000 रुपए और चांदी 2000 रुपए तक सस्ती हुई है. ग्लोबल फैक्टर्स ने सोने-चांदी के दामों में हलचल तेज कर दी है.

ADVERTISEMENT

सोना चांदी भाव, gold silver price, सोना रेट 2025, चांदी रेट 2025, gold price today, silver price today, सोना भाव गिरावट, चांदी भाव गिरावट
तस्वीर: इंडिया टुडे.
social share
google news

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने और चांदी के भाव में नरमी देखी गई. पिछले सप्ताह के मुकाबले सोना 1000 रुपए और चांदी 2000 रुपए तक सस्ती हो चुकी है. लगातार दो दिन रेट डाऊन होने से निवेशक मायूस हो गए हैं वहीं खरीदारों में उत्साह बढ़ता दिख रहा है. 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम  99146  रुपए और चांदी (999) प्रति किलो 113165 रुपए पर पहुंच गया. सोमवार को बाजार बंद  होने तक सोना 99338 रुपए और चांदी 114050 रुपए पर पहुंच गया था. 

सोने-चांदी के भाव में हलचल तेज

पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में हलचल तेज हो गई है. अमेरिका में पुतिन और जेलेंस्की से सकारात्मक वार्ता का दौर, अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कमी के ऐलान का अंदेशा जैसी विश्विक स्तर पर कई बड़े अपडेट सोने-चांदी के रेट पर प्रभाव डाल रहा है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें आज का भाव

सोना  प्रति 10 ग्राम भाव
24 कैरेट 99146
23 कैरेट 98749
22 कैरेट 90818
18 कैरेट 74360
14 कैरेट 58000

चांदी आज का भाव प्रति किलो

  • प्योर चांदी (999) प्रति किलो- 113165 रुपए

शहरों में सोने-चांदी के भाव

शहर सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम
दिल्ली 1,00,900
मुंबई 1,00,750
पटना 1,00,750
लखनऊ 1,00,900
इंदौर 1,00,900
जयपुर 1,00,900
कोलकाता 1,00,900
अहमदाबाद 1,00,900

यह भी पढ़ें: 

कार कैश में लेना सही या लोन पर? उलझन में हैं तो देख लें ये कैलकुलेशन, सब क्लीयर हो जाएगा
 

    follow on google news