8th pay commission: 8वें वेतन आयोग पर सरकार का आ गया जवाब, जानिए क्या है अपडेट
8वें वेतन आयोग पर सरकार ने संसद में में कहा कि आयोग को लेकर परामर्श चल रहा है. नोटिफिकेशन और नियुक्तियों को लेकर भी सरकार ने दिया जवाब.
ADVERTISEMENT

देश में 8वें वेतन आयोग को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है. वजह है सरकार ने मामले पर एकदम चुप्पी साध ली है. लोगों का सवाल है वेतन आयोग कब लागू होगा? फिटमेंट फैक्टर क्या होगा? सैलरी कितनी बढ़ेगी ? वेतन आयोग लागू होने के बाद एरियर भी मिलेगा? मिलेगा तो कितना होगा ? जनता के इन्हीं सवालों को मद्देनजर रखते हुए दो सांसदों ने सरकार से 4 साल किए थे. सरकार ने इन सवालों का जवाब दे दिया है.
संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन डीएमके सांसद टीआर बालू और सपा सांसद आनंद भदौरिया के सवालों का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा- सरकार के अंदर कंसल्टेशन चल रहा है. वित्त मंत्रालय की ओर से प्रमुख विभागों, मंत्रालयों और राज्य सरकारों के साथ आठवें वेतन आयोग लेकर परामर्श शुरू हो गया है. इनमें रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के अलावा कई राज्य सरकारों को शामिल किया गया है.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होगी नियुक्तियां- मंत्रालय
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में सांसदों के सवालों का जवाब लिखित में देते हुए कहा- आयोग का औपचारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
सवाल वहीं का वहीं है कि कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग. इस सवाल के जवाब में कोई डेट या डेडलाइन केंद्र सरकार की तरफ से नहीं मिली है. पंकज चौधरी ने कहा- 8वें वेतन आयोग द्वारा सिफारिशें किए जाने के बाद सरकार जब इसे स्वीकार करेगी तब इसका क्रियान्वयन किया जाएगा.
ध्यान देने वाली बात है कि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का गठन फरवरी 2014 में हुआ था. हालांकि इसकी सिफारशें 1 जनवरी, 2016 से लागू हुआ था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की शिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है.
तो क्या 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगा नया वेतन आयोग?
सरकार में अभी आयोग का गठन होना है. इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी, इन्क्रीमेंट फार्मूला, फिटमेंट फैक्टर पर काम करने, उसके हिसाब से सैलरी, पेशनर्स की पेंशन तय करने जैसे काम में काफी वक्त लग सकता है. यानी वेतन आयोग की शिफारिशें लागू होते-होते साल 2027 छू सकता है. हालांकि 1 जनवरी 2026 से नई सैलरी और पेंशन माना जाएगा और इस हिसाब से एरियार मिलेगा.
हर 10 साल में लागू होता है नया वेतन आयोग
हर 10 साल में नया वेतन आयोग लागू होता है. किसी लिखित में नहीं है, लेकिन अभी तक यही चलन रहा है. वेतन आयोग की शिफारिशें लागू होने में 2-3 साल का वक्त लगता है. 8वां वेतन आयोग लागू होने से देश के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स (Pensioners) को इसका फायदा मिलेगा.
अब तक के वेतन आयोगों का इतिहास
आयोग | गठन वर्ष | लागू वर्ष | अंतराल (साल) |
पहला वेतन आयोग | 1946 | 1947 | |
दूसरा | 1957 | 1960 | 13 साल |
तीसरा | 1970 | 1973 | 13 साल |
चौथा | 1983 | 1986 | 13 साल |
पांचवां | 1994 | 1997 | 11 साल |
छठा | 2006 | 2008 | 11 साल |
सातवां | 2014 | 2016 | 10 साल |
आठवां | इंतजार | इंतजार | ----- |
यह भी पढ़ें