BIZ DEAL: SUV से लेकर हैचबैक तक! कार कंपनियों ने की बंपर ऑफर्स की बारिश, 6 लाख तक डिस्काउंट!

BIZ DEAL: 31 दिसंबर कार खरीदने के लिए साल का सबसे फायदेमंद दिन माना जाता है. साल खत्म होने से पहले डीलर्स अनसोल्ड स्टॉक निकालने और टारगेट पूरा करने के लिए भारी छूट देते हैं. यही वजह है कि इस दिन कारें सबसे सस्ती मिलती हैं.

Biz Deal
Biz Deal
social share
google news

BIZ DEAL: नई कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो यह महीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 31 दिसंबर तक कई कंपनियां गाड़ियों पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है.  जानकार बताते हैं कि 31 दिसंबर को डीलर्स सबसे ज्यादा डिस्काउंट देने को तैयार रहते हैं, क्योंकि साल के आखिरी दिन डीलर्स स्टॉक खाली करने और अपने टारगेट पूरा करने की कोशिश करते हैं. 

साल के आखिर में क्यों बढ़ जाती है छूट?

दरअसल, दिसंबर का महीना कार कंपनियों और डीलर्स दोनों के लिए बेहद अहम होता है. पूरे साल का हिसाब इसी महीने में बंद होता है. ऐसे में कंपनियां चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां बिकें और कोई भी पुराना स्टॉक नए साल में न जाए.

इसके साथ ही डीलर्स पर सालाना सेल्स टारगेट पूरा करने का दबाव भी रहता है. जनवरी से कीमतें बढ़ने की संभावना को भी ग्राहकों को बताया जाता है, ताकि वे गाड़ी खरीदने का फैसला जल्दी ले सकें. यही वजह है कि दिसंबर के आखिरी दिन डिस्काउंट अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ें...

दिसंबर रजिस्ट्रेशन का असर

कार खरीदते समय ग्राहकों को यह भी बताया जाता है कि दिसंबर में रजिस्ट्रेशन होने वाली कार कागज़ों में अगले साल पुरानी मानी जाएगी. इसी बात को आधार बनाकर अतिरिक्त छूट और बेनिफिट दिए जाते हैं. कई बार एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट ऑफर को जोड़कर डील और भी आकर्षक बना दी जाती है.

मारुति पर सबसे बड़ा ऑफर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के शोरूम्स में साल के अंत तक ग्राहकों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. वैगन-आर पर 60 हजार रुपये से ज्यादा का बेनिफिट दिया जा रहा है, जबकि बलेनो पर करीब 53 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है.

स्विफ्ट खरीदने वालों को भी लगभग 40 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है. वहीं, ग्रैंड विटारा हाइब्रिड पर यह छूट और भी ज्यादा है, जहां ग्राहकों को 2 लाख रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिल सकता है.

टाटा मोटर्स के शोरूम्स में भीड़

Tata Motors की कारों पर भी दिसंबर के आखिरी दिनों में अच्छे ऑफर्स चल रहे हैं. पंच पर करीब 75 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. नेक्सॉन पर 50 हजार रुपये तक और अल्ट्रोज पर 85 हजार रुपये तक का बेनिफिट ग्राहकों को मिल सकता है.

महिंद्रा की SUVs पर बड़ी राहत

SUV पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए Mahindra के शोरूम्स से भी अच्छी खबर है. कंपनी की XUV700 पर 1.55 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, स्कॉर्पियो-N पर करीब 85 हजार 600 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

हुंडई और होंडा भी पीछे नहीं

Hyundai और Honda ने भी साल के आखिरी दिन ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर उतारे हैं. हुंडई एक्सटर पर 1.74 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है, जबकि वर्ना पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है.

होंडा एलिवेट पर भी 1.76 लाख रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है, जिससे SUV सेगमेंट में मुकाबला और कड़ा हो गया है.

SUV सेगमेंट में सबसे आक्रामक डील्स

SUV सेगमेंट में इस समय सबसे ज्यादा आक्रामक ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं. किआ सेल्टोस के 2025 मॉडल पर 3.65 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पैकेज मिल रहा है. वहीं, स्कोडा कोडियाक पर 6 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 4 साल का मेंटेनेंस पैकेज भी शामिल है.

फॉक्सवैगन का अलग दांव

Volkswagen इस बार डिस्काउंट के साथ EMI ऑफर के जरिए भी ग्राहकों को लुभाया रही है. ताइगुन पर 1 लाख रुपये तक और वर्तुस पर 1.55 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ कंपनी 6 EMI खुद चुकाने की पेशकश भी कर रही है.

दोपहिया वाहनों पर छूट

कारों के साथ-साथ दोपहिया सेगमेंट में भी दिसंबर के आखिरी दिनों में अच्छी छूट मिल रही है. सामान्य बाइक्स पर 3 से 10 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं, प्रीमियम बाइक्स पर यह छूट और ज्यादा हो सकती है.

 

    follow on google news