आंगनवाड़ी में खेल रही थी मासूम, DJ का पाइप गिरने से हुई मौत, ऑपरेटर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डीजे पार्टी का लोहे का पाइप गिरने से तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने इसे लापरवाही मानते हुए डीजे ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौत उस वक्त हो गई जब डीजे पार्टी के सामान में इस्तेमाल होने वाला भारी लोहे का रौड अचानक से एक बच्ची के ऊपर गिर पड़ा. पुलिस ने इस घटना को लापरवाही करार देते हुए डीजे ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
यह मामला 14 अगस्त का है. इस दिन सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा इलाके में स्थित राजीव गांधी शिक्षा मिशन स्कूल परिसर में बने आंगनवाड़ी केंद्र में एक बच्ची की मौत हो गई. शव की पहचान मुस्कान महिलांगे के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें...
मुस्कान महिलांगे 14 अगस्त को अन्य बच्चों के साथ आंगनवाड़ी में खेल रही थी, उसी वक्त डीजे संचालक रोशन देवांगन के हाथ से पास में रखा ‘धुमाल’ (संगीत पार्टी में इस्तेमाल होने वाला लोहे का पाइप) अचानक गिर पड़ा और मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई.
पहुंचाया गया अस्पताल
इस घटना के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्ची अस्पताल तो पहुंचाया, लेकिन चोट इतनी गहरी थी कि अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई.
इस मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने बच्ची के परिवार और गवाहों के बयान दर्ज किए. इसके आधार पर बच्ची को घायल करने वाले शख्स रोशन देवांगन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 3(5) (लापरवाही से मौत का कारण बनने) के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
ये भी पढ़ें: माखन चोर नहीं, विद्रोही थे श्रीकृष्ण...CM मोहन यादव के बयान पर MP में सियासी घमासान, कांग्रेस ने क्या कहा?