छत्तीसगढ़: खुद के बीमार बच्चे को ठीक करने के लिए शख्स ने चुनी अंधविश्वास की राह जिससे इंसानियत हो गई शर्मसार
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिता ने अंधविश्वास में आकर 3 साल के मासूम की बलि दे दी. बेटे को ठीक करने के लिए की गई इस हत्या ने सबको झकझोर दिया है.
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अंधविश्वास के चक्कर में एक इंसान जो खुद पिता है उसने एक तीन साल के मासूम की जान ले ली. आरोपी ने अपने बच्चे को ठीक करने के लिए पहले मासूम को लालच देकर घर बुलाया और फिर वहीं उसकी बलि दे दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. आइए विस्तार से जानते है इस पूरी कहानी को.
आखिर क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के कटईडीह गांव की इस घटना में पूरे इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल 1 अप्रैल को सुलुंगडीह गांव में रहने वाला एक बच्चा अचानक से गायब हो गया. बच्चा झलबासा जंगल के खेलते-खेलते अचानक लापता हुआ था. जब बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने 6 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सामरीपाठ थाने में दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को राजू कोरवा के गतिविधियों पर शक हुआ. फिर पुलिस ने राजू से सख्ती से पूछताछ की और राजू ने सारी कहानी बता दी.
आरोपी ने किए सनसनीखेज खुलासे
आरोपी राजू कोरवा का बेटे मिग्री और मानसिक बीमारी के कारण अस्वस्थ रहता था. उसने अपने बच्चे को ठीक कराने के लिए तांत्रिकों की मदद ली. वहां के स्थानीय तांत्रिकों ने उसे मानव बलि देकर 'महादानी देवता' को खुश करने के लिए सलाह दी. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने राजू को भरोसा दिलाया कि अगर वह ऐसा करता है तो उसका बेटा ठीक हो जाएगा. फिर बच्चे की मोह में उसने एक तीन साल के बच्चे की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: भिलाई: कुत्ते को बचाने के चक्कर में किशोर ने गंवाई अपनी जान, घटना का CCTV फुटेज बेहद खौफनाक
लालच देकर घर बुलाया फिर दी बलि
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजू ने बताया कि पहले उसने मासूम को मिठाई और बिस्किट का लालच दिया और उसे घर के अंदर ले गया. फिर तीन साल के मासूम को लोहे की छुरी से गला रेत कर हत्या कर दी. फिर उसके बाद उसने शव को बोरे में भरकर पास के ही नाले के किनारे पर जला दिया और सिर को घर में छिपाकर रख दिया. हत्या के 3 दिन बाद उसने सिर को जमीन में दफना दिया.
पुलिस ने बरामद किए अवशेष
आरोपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां उसने हत्या में इस्तेमाल की गई लोहे की छुरी छिपा रखी थी. पुलिस ने लोहे की छुरी और शव के जले हुए अवशेष बरामद किया. आरोपी के खिलाफ धारा 363 (अपहरण), 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 'BJP सरकार ने खरीदा 32 हजार रुपये का स्टील का एक जग', कांग्रेस ने घपलेबाजी का लगाया आरोप