भिलाई में तेज रफ्तार ट्रक ने नवविवाहित दंपति को कुचला, मौके पर ही दाेनों की मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी

न्यूज तक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार देर रात एक ऐसा भीषण सड़क हादसा ने नवविवाहित जोड़े की जिंदगी को पलभर में खत्म कर दिया. बताया जा रहा है कि दंपति की शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Chhattisgarh News
ट्रक ने नवविवाहित दंपति को कुचला
social share
google news

Bhilai road accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार देर रात एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा इतना भयावह था कि दंपति को बचने का कोई मौका नहीं मिला.

यह घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के पावर हाउस ओवरब्रिज के पास की है. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में कर रही है. बताया जा रहा है कि दंपति की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना के बाद से अब उनका पूरा परिवार सदमे में है.

स्कूटी से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) अपनी मौसी के घर से खाना खाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे. रायपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई.

यह भी पढ़ें...

दो महीने पहले ही हुई थी शादी

मुकेश और कमलेश्वरी की शादी को अभी केवल दो महीने ही हुए थे. दोनों अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे थे और खुशहाल भविष्य की योजनाएं बना रहे थे. लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया. परिवार वालों का कहना है कि यह हादसा एक लापरवाह ट्रक चालक की गलती की वजह से हुआ है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शासकीय अस्पताल की मोर्चरी भेजा दिया. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात ट्रक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है जिससे ट्रक चालक की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 1.18 करोड़ के इनामी 23 नक्सली हथियार छोड़ मेनस्ट्रीम में लौटे, बस्तर में बड़ा बदलाव

    follow on google news
    follow on whatsapp