Chhattisgarh News: डॉ रमन सिंह अस्पताल में भर्ती, दिल्ली एम्स में चल रहा चेकअप, जनता से कही ये बात
Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) की तबीयत ठीक नहीं है. गुरुवार को उन्हें…
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) की तबीयत ठीक नहीं है. गुरुवार को उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया. ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने आम जनता को भी नसीहत दी है.
डॉ रमन ने ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूं, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहाँ चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं. फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें.