महासमुंद: जानें इस दिग्गज नेता पर क्यों हो रही है कार्रवाई की मांग? विरोध में उतरा सर्व आदि दल
Mahasamund News- भाजपा (Chhattisgarh BJP) नेता और महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा (Dr Vimal Chopra) के खिलाफ सर्व आदि दल (Sarv Adi Dal)…
ADVERTISEMENT

Mahasamund News- भाजपा (Chhattisgarh BJP) नेता और महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा (Dr Vimal Chopra) के खिलाफ सर्व आदि दल (Sarv Adi Dal) ने मोर्चा खोल दिया है. दल का कहना है कि अगर चोपड़ा पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे पूरे प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर मणिपुर और छत्तीसगढ़ को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते भाजपा नेता और महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के खिलाफ कोतवाली मे शिकायत की गई है.
सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल की अगुआई में संगठन शिकायत की है कि पूर्व विधायक चोपड़ा पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हेट स्पीच का मामला दर्ज होना चाहिए. इस मामले में जहां पूर्व विधायक कुछ भी कहने से मना कर दिया है, वहीं एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे ने तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या है मामला?
दरअसल, महासमुंद (Mahasamund News) के पूर्व विधायक और भाजपा से टिकट के दावेदार डॉ विमल चोपड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है , जिसमे लिखा है ‘‘ मणिपुर के बाद अगला नंबर छत्तीसगढ़ का ’’ और उसके नीचे धर्मान्तरण भी लिखा है. इसे आपत्तिजनक मानते हुए सर्व आदि दल ने महासमुन्द कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें...
सर्व आदि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण पन्नालाल का कहना है कि इस बेहद आपत्तिजनक पोस्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस स्वतः संज्ञान नही लेते हैं तो पूरे प्रदेश भर मे आंदोलन किया जायेगा.
क्या बोली पुलिस?
जिले के उप कप्तान आकाश राव गिरिपुंजे ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल आरोपों के दायरे मे आए भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने इस पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘बीजेपी के लोग आएं तो उन्हें काट डालो’, इस आदिवासी नेता के बयान पर सियासत तेज