छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के काम से कितनी खुश है जनता? MOTN के इस सर्वे ने खोल दिए पूरे राज
MOTN अगस्त 2025 सर्वे में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा धमाका किया. योगी आदित्यनाथ और मोहन यादव को पीछे छोड़ते हुए बने देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम.
ADVERTISEMENT

MOTN Survey: इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे अगस्त 2025 किया. अब इसके नतीजे भी सामने आ गए है. इस सर्वे में लोगों से कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए और उनसे मिले जवाब के आधार एक रिपोर्ट तैयार किया गया. इन्हीं सवालों में से एक सवाल था कि आप अपने मुख्यमंत्री और उनके कार्यों को कैसे देखते है. इस पर जनता का जो जवाब आया वो बेहद चौंकाने वाला था क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में दूसरा स्थान बना लिया है. आपको बता दें कि इस सर्वे को 1 जुलाई से 14 अगस्त के बीच किया गया था.
सीएम साय के ग्राफ में आया उछाल
आपको बता दें कि MOTN(Mood of the Nation) सर्वे हर 6 महीने में होता है. फरवरी 2025 में हुए सर्वे के मुताबिक 39 फीसदी लोग सीएम विष्णु देव साय के कार्यों से खुश थे. लेकिन अभी जो नतीजे आए है उसमें उनका ग्राफ बढ़ गया है. MOTN के ताजा सर्वे के नतीजों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 41.9 फीसदी लोग अब सीएम साय के काम से खुश है.
खास बात यह है कि 41.9 फीसदी के साथ सीएम साय इस लिस्ट में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बाद दूसरे स्थान पर है. साथ ही यह रैंकिंग इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि सीएम साय की लोकप्रियता ने हेमंत सोरेन(झारखंड के मुख्यमंत्री), भूपेंद्र भाई पटेल(गुजरात के मुख्यमंत्री), योगी आदित्यनाथ(यूपी के मुख्यमंत्री), मोहन यादव(एमपी के मुख्यमंत्री) को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें...
सीएम कब बने विष्णु देव साय?
विष्णु देव साय ने 13 दिसंबर 2023 को सीएम के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. विष्णु देव साय प्रदेश के पहले आदिवासी सीएम है. सीएम साय ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत गांव की राजनीति से सरपंच बनकर शुरू की थी. फिर पहली बार भाजपा के टिकट पर 1990 में विधायक बने और 8 साल विधायक रहने के बाद 2004 में रायगढ़ से सांसद चुने गए. पहले 2011 और फिर 2020 में पार्टी ने साय को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. 2022 में उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति का सदस्य बनाया गया.
फिलहाल इस सर्वे के आकंड़ो से यह तस्वीर साफ हो रही है कि भले ही विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री का पदभार मिले 2 साल भी पूरे नहीं हुए है लेकिन लोगों के बीच ये और इनका काम बोल रहा है. साथ ही जनता इनके द्वारा किए गए कार्यों को सराह भी रही है.