छत्तीसगढ़: रील बनाने पर विवाद, पति ने पत्नी के सीने में उतारा चाकू, सोशल मीडिया ने तोड़ा परिवार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया. नाराज पति कुन्दन राम ने गुस्से में आकर पत्नी किरन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया ने एक और परिवार को तबाह कर दिया. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के थाना राजपुर अंतर्गत पुलिस चौकी बरियों क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में हुई.
क्या है मामला
बुधवार दोपहर करीब 11.30 बजे, 28 वर्षीय कुन्दन राम (पिता मोतीराम, जाति पहाड़ी कोरवा, निवासी अखोराखुर्द) ने कथित तौर पर अपनी 25 वर्षीय पत्नी किरन की छाती में चाकू घोंपकर उसकी जान ले ली.
घटना की सूचना उसी गांव के हिरनराम पहाड़ी कोरवा ने चौकी बरियों पहुंचकर पुलिस को दी. हिरनराम ने बताया कि कुन्दन उनके घर आया और घबराते हुए बोला कि उसकी पत्नी के सीने में चाकू लग गया है.
यह भी पढ़ें...
जब हिरनराम अपने साथी के साथ कुन्दन के घर पहुंचे, तो किरन कमरे के अंदर बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी. उसके सीने में गहरा घाव था और काफी खून फैला हुआ था.
आरोपी ने बताई ये बात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी कुन्दन ने बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती थी, जिससे वह अक्सर नाराज रहता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
कुन्दन के अनुसार, मंगलवार शाम भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने घर की बिजली का तार काट दिया था. बुधवार सुबह किरन तार जोड़ने की जिद करने लगी और सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर कुन्दन को धमकाने लगी. कुन्दन का दावा है कि झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी को पैर से धक्का मारा, जिससे चाकू उसके सीने में घुस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया. आरोपी कुन्दन को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 40,000 के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा किसान, फिर जो हुआ, सब दंग रह गए










