बस्तर से रायपुर तक 5 दिनों तक बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी का सिस्टम हुआ सक्रिय

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए निम्न दबाव के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम बदल रहा है. अगले पाँच दिनों तक, बस्तर, कांकेर सहित दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

NewsTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एक निम्न दबाव क्षेत्र के असर से अगले पांच दिनों तक प्रदेश के दक्षिणी और मध्य भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ नया सिस्टम

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) लगातार सक्रिय बना हुआ है. यह सिस्टम समुद्र तल से करीब 7.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के साथ जुड़ा है. यह तंत्र अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है.

अनुमान है कि यह आज यानी 22 अक्टूबर की दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब (Depression) में बदल सकता है. इसके और तीव्र होने के बाद, इसका सीधा असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें...

मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी वर्षा

मौसम विभाग ने विशेष रूप से अलर्ट जारी किया है कि आगामी पांच दिनों तक दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी रहेगा. बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद है. इसके अलावा, 24 अक्टूबर के बाद मध्य छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में भी बादल छाने और बारिश की गतिविधियाँ बढ़ने की प्रबल संभावना है.

कितना है प्रदेश का तापमान 

प्रदेश के तापमान पर नज़र डालें तो अंबिकापुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में जगदलपुर, मानपुर, छोटेडोंगर, बस्तर और लोहांडीगुड़ा में 1-1 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

राजधानी रायपुर का हाल

राजधानी रायपुर के लिए आज, 22 अक्टूबर का पूर्वानुमान है कि आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. फिलहाल, मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी हिस्से के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है.

    follow on google news