Bihar Chunav 2025: 'यहीं घर बना रहीं हूं, बाहर नहीं जाऊंगी...' अलीनगर में बाहरी होने के आरोपों पर मैथिली ने दिया जवाब
Bihar Election 2025: भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में बाहरी होने के आरोपों पर कहा, ‘मैं यहीं घर बना रही हूं, बाहर नहीं जाऊंगी.’ अमित शाह की सभा में मिली जोरदार समर्थन के बाद मैथिली ने मखाना विवाद और अपनी जीत को लेकर भी खुलकर बात की. जानें क्या कहा मैथिली ने.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार राज्य में सभाएं कर रहे है. इस कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दरभंगा जिले के अलीनगर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. इस सीट से भाजपा के टिकट पर मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर चुनाव में खड़ी है. संबोधन के दौरान अमित शाह ने मैथिली ठाकुर के समर्थन में कहा कि बिना किसी राजनीति बैकग्राउंड के हमने इन्हें टिकट दिया है. वहीं रैली के बाद मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में बाहरी होने के आरोपों पर खुलकर अपनी बात कही.
मैथिली ठाकुर ने आरोपों पर दिया जवाब
रैली के बाद मैथिली ठाकुर ने आज तक से बातचीत में कहा कि, जीत-हार से ऊपर जो आशीर्वाद होता है वो ही मेरे साथ है. जिस तरह का जन सैलाब दिख रहा हैं, मुझे पूरा भरोसा कि लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं और इसके बदौलत में जीतूंगा ही.
अलीनगर में बाहरी होने के आरोपों पर मैथिली ठाकुर ने खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, ये नैरेटिव सामने से फैलाया गया था. यह तब से ही फैलाया जा रहा है जब से मेरी फोटो विनोद तावड़े के साथ आई थी. मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि मैं यहीं पर अपना घर बना रही हूं, और अलीनगर से बाहर नहीं जाऊंगी. मैंने सब कुछ देख लिया और सब सेट भी हो गया है.
यह भी पढ़ें...
'जी-जान लगाकर करूंगी काम'- मैथिली
मैथिली ठाकुर ने यह भी कहा कि लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. मैं यहां पूरे मन से काम करने के लिए आई हूं और मैंने कोई भी काम आधे मन से नहीं किया है. जब से मैं इस फील्ड में आई हूं तब से ही जी-जान लगाकर काम कर रही हूं और आगे भी इसी तरह काम करती रहूंगी.
पाग में मखाना खाने पर मैथिली ने दिया जवाब
बीते दिन मैथिली का पाग में मखाना खाने का मामला सामने आया था. इस पर मैथिली ठाकुर ने जवाब दिया कि, यह एक चाल है, मैंने पाग में रखकर मखाना नहीं खाया था. बल्कि पाग में मखाना सिर्फ रखा हुआ है. जितना सम्मान हम पाग का करते हैं, उतना ही मखाना भी हमारे लिए पूजनीय है, क्योंकि यह हर पूजा में इस्तेमाल होता है. वह वीडियो एडिट करके चलाया गया था.
मैथिली के बहाने अमित शाह ने विपक्ष पर कसा तंज
रैली में संबोधन के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि, हमने 25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड के हमने टिकट दिया है. लेकिन राजद और कांग्रेस में ऐसा हो सकता है क्या? ये लोग सिर्फ अपने परिवार के पीछे लगे हैं. आप बताइए जो पार्टी अपने बेटे-बेटियों के पीछे लगे हैं, उनकी पार्टी में किसी और का नंबर लग सकता है क्या? सोनिया गांधी जी राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहते हैं, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. लेकिन मैं दोनों बताना चाहता हूं कि दिल्ली ने नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के रहते कोई भी वैंकेसी खाली नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनावी रण में पवन सिंह की हो गई एंट्री, अब खेसारी लाल यादव को देंगे सीधा टक्कर!










