दिल्ली में बारिश के बाद जलजमाव को लेकर हमलावर हुई AAP, केजरीवाल, सौरभ और आतिशी ने 4 इंजन वाली सरकार पर उठाए सवाल
Delhi News: दिल्ली बारिश के बाद जलजमाव पर AAP हमलावर, केजरीवाल, सौरभ, आतिशी ने '4 इंजन सरकार' को घेरा, BJP पर उठे सवाल.
ADVERTISEMENT

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली अच्छी बारिश देखने को मिली. लेकिन इस बारिश ने दिल्ली के कई इलाकों में पानी भी भर दिया जिससे की लोगों को आवाजाही करने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने इसे लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया.
आप के नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की चार इंजन की सरकारें दिल्ली को जलभराव से मुक्ति दिलाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आप ने नेताओं ने पॉश इलाकों से लेकर गलियों में भरे पानी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और जमकर तंज कसा. आप ने कहा कि जरा सी बारिश में दिल्ली पानी-पानी हो गई. आइए जानते है इस पूरी कहानी को.
अरविंद केजरीवाल ने '4 इंजन सरकार' पर कसा तंज
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर भाजपा पर तीखा हमला किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(एक्स) पर कनॉट प्लेस की सड़क का एक वीडियो करते हुए लिखा, जब दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस का ये हाल है तो बाकि दिल्ली की हालत का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें...
इस 10 मिनट की बारिश ने सड़कें को तालाब बना दिया. 5 महीने में बीजेपी सरकार ने दिल्ली को ये कहां लाकर खड़ा कर दिया? क्या यही है "4 इंजन" सरकार की रफ्तार?
मिंटो ब्रिज पर भड़के सौरभ भारद्वाज
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मिंटो ब्रिज को लेकर प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा है. सौरभ ने कहा कि मैं प्रवेश वर्मा से निवेदन करता हूं कि केंद्र में उनकी सरकार है, एक अधिसूचना लाकर मिंटो ब्रिज को अलग ही राज्य घोषित कर दें. इस राज्य के मंत्री प्रवेश वर्मा, सीएम रेखा गुप्ता और एलजी साहब वहां के एलजी बन जाएं और इसके नाम पर अलग से बजट पेश करना भी शुरू कर दें.
आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मिंटो ब्रिज पर 2022 में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने हल दिया था. सक्शन पंप लगाकर बात खत्म कर दी थी. लेकिन यह क्या मजाक है कि वह घूमकर मिंटो ब्रिज पर पहुंच जाते है. प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के घर के बाहर की सड़कें डूबी हुई है, कनॉट प्लेस पूरा डूबा हुआ है, आईटीओ डूबा हुआ है लेकिन इसपर ध्यान ही नहीं है. और दिल्ली की यह हालत तब है जब 10 जिलों में 9 जिलों में मानसून कमजोर है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में स्कूटी सवार महिला पर अचानक गिर गया बिजली का खंभा, खौफनाक CCTV वीडियो आया सामने
400 सस्पेंशन लेटर को लेकर किया सवाल
सौरभ भारद्वाज के कहा कि मंत्री प्रवेश वर्मा कहते थे 400 सस्पेंशन लेटर तैयार है, तो वो कहां गए? किसी को सस्पेंड क्यों नहीं किया. भाजपा का काम ही झूठ फैलाना, ढोल पीटना और हवा में बातें करना और यहीं वजह है कि दिल्ली आज डूब गई है. पूरी दिल्ली के लोग आज 5-5 घंटे ट्रैफिक जाम में फंस थे और यह दिखाता है कि चार इंजन सरकार फेल हो चुकी है. सौरभ भारद्वाज से नी दिल्ली के कई इलाकों के जलभराव के वीडियो एक्स पर साझा करते हुए भाजपा पर तंज कसा.
वहीं ITO का वीडियो शेयर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने लिखा की 9 जुलाई को एलजी साहब और PWD मंत्री प्रवेश वर्मा यहां जलभराव की स्थिति और कार्य का निरीक्षण करने आए थे. फिर इन्होंने आपस में ही बढ़िया काम के लिए एक-दूसरे को बधाई दिया था. आज पानी भर जाने के बाद मेरी भी बधाई स्वीकार करें.
भाजपा द्वारा किए गए कामों पर साधा निशाना
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरएमएल हॉस्पिटल की गैलरी में जमे बारिश के पानी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में केंद्र सरकार का यह प्रतिष्ठित अस्पताल है और 11 साल से केंद्र में भाजपा सरकार है. और समय चाहिए क्या? अब क्या कहेंगे?
आगे उन्होंने सिविल लाइंस में हुए हादसे को लेकर कहा कि दिल्ली को याद है कि कैसे कुछ महीने पहले तक एलजी साहब दिल्ली के कोने-कोने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढते थे, वीडियो बनाते थे, ट्विट करते थे. लेकिन आज उनके राज भवन के सामने जब दीवार गिर गई, दो लोग मारे गए और कई घायल है फिर भी एलजी साहब मिलने तक नहीं गए. ना फोटो, ना ट्विट, अब दिल्ली की चिंता क्यों खत्म हो गई.
आतिशी ने भी किया सरकार का घेराव
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी मंगलवार को हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति को लेकर भाजपा सरकार का घेराव किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 10 मिनट की बारिश में दिल्ली का यह हाल है, यह 4 इंजन सरकार का कमाल है. आगे सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कहां है पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा जी? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी क्या कर रही हैं? आतिशी ने कहा कि एलजी साहब और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सिविल लाइंस में घर है और वहां भी सड़के पानी से लबालब भरी है.
आतिशी ने दिल्ली की पंचकुइया रोड, कमला नगर मार्केट, सदर बाजार, भजनपुरा, दिल्ली गेट के सामने अंबेडकर स्टेडियम, प्रगति मैदान, मोती बाग, देवली, पटेल नगर, लुटिया दिल्ली के फिरोजशाह रोड, एनडीएमसी को सड़कें, चांदनी चौक के किनारी बाजार, जखीरा अंडरपास, नई दिल्ली क्षेत्र में सांसदों के आवास के सामने वाली सड़कों समेत पूरी दिल्ली की गलियों और सड़कों पर पानी भरे होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और जल भराव रोकने में नाकाम भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए.
यह खबर भी पढ़ें: Delhi Crime: मामूली बात पर हैवान बने दोस्त, शराब के नशे में कर डाला कत्ल, CCTV फुटेज में कैद हुए कातिल